BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है. जिसमें परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली का आरोप लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है. साथ ही पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में जिले के डीएम और एसपी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है.
याचिका पर जल्द हो सकती है सुनवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है. ऐसा बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह इस याचिका पर सुनवाई की जा सकती है. दूसरी ओर, पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना जारी है. जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों के साथ अनशन पर बैठे थे. जिन्हें सोमवार सुबह 4 बजे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
Also Read: प्रशांत किशोर गिरफ्तार, गांधी मैदान से उठा एम्स ले गई पटना पुलिस
पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुआ था हंगामा
बता दें कि आयोग द्वारा 13 दिसंबर को पूरे बिहार में सिविल सेवा के दो हजार पदों पर बहाली के लिए 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा हो गया था. अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक और परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया था. आयोग ने बापू सेंटर के करीब 12 हजार परीक्षार्थियों के लिए 4 जनवरी को 22 केंद्रों पर फिर से परीक्षा आयोजित की. हालांकि, छात्र सभी 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पुनः परीक्षा की मांग पर अड़े हुए हैं.