19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 01:49 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भागलपुर में बिहुला-विषहरी प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा आज, ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट, बिजली भी काटी जाएगी..

Advertisement

Bishari puja 2023: बिहुला-विषहरी प्रतिमा का आज विसर्जन किया जाएगा. भागलपुर में ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया जाएगा. वहीं शोभायात्रा के दौरान बिजली कटौती भी की जाएगी. एहतियातन ऐसा फैसला लिया गया है. जानिए क्या है प्रशासन की तैयारी...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bishari puja 2023: बिहार के भागलपुर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित माता विषहरी व सती बिहुला की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया जायेगा. शोभायात्रा मार्ग में मेला लगेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. विसर्जन शोभायात्रा का संचालन मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति करेगी. तैयारी के क्रम में ही शुक्रवार को केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों ने विभिन्न प्रतिमा स्थलों का भ्रमण किया और स्थानीय पदाधिकारियों से विसर्जन शोभायात्रा की तैयारी पर चर्चा की.

स्थायी तालाब बनकर तैयार, गंगा से भरा गया पानी

विषहरी प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा विसर्जन घाट पर स्थायी तालाब बनाये गये हैं. तालाब में लोहे की बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं, पंपिंग सेट से पानी भरा जा रहा है. शुक्रवार शाम तक पानी भरने का काम जारी था. इसके अलावा अस्थायी पंडाल बनाया गया है. स्थायी शौचालय आदि का निर्माण कराया गया है. चारों तरफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गयी.

12:45 बजे स्टेशन चौक पहुंचेगी पहली प्रतिमा, इन रास्तों से विसर्जन घाट पहुंचेगी

मुख्य विसर्जन शोभायात्रा की सभी प्रतिमाएं इसी जगह पर विसर्जित की जायेंगी. प्रतिमाओं की संख्या 50 से अधिक होगी. शनिवार को दोपहर 12:45 बजे विसर्जन शोभायात्रा भागलपुर स्टेशन चौक पर लगाया जायेगा. पहली प्रतिमा परबत्ती की स्टेशन चौक से शुरू होकर सूजागंज बाजार, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार चौक, जोगसर-दीपनगर, आदमपुर, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर होते हुए मुराहरी विसर्जन घाट पहुंचेगी, जहां पर प्रतिमा का विसर्जन बारी-बारी से किया जायेगा. केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भोला मंडल, महामंत्री शशि शंकर राय व मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शोभायात्रा से पहले स्टेशन चौक पर महाआरती होगी. सबसे आगे परबत्ती की प्रतिमा होगी. विसर्जन शोभायात्रा की निगरानी के लिए केंद्रीय समिति के स्टॉल स्टेशन चौक व विसर्जन घाट पर लगाये गये हैं.

Also Read: बिहार: कहीं घर में घुसकर दंपति को मारी गोली, तो कहीं बेटे ने पिता का रेता गला, क्राइम की 5 बड़ी खबरें पढ़ें..
शनिवार को विसर्जन यात्रा के लिए शहर में ट्रैफिक रूट डायवर्ट

शहर के विभिन्न हिस्सों से शनिवार को मां विषहरी की प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा गुजरेगी. इसको लेकर यातायात विभाग ने कमर कस लिया है. इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में इशाकचक, भीखनपुर, बूढ़ानाथ, बड़ी खंजरपुर जैसे इलाकों में बड़े स्तर पर विषहरी पूजा का आयोजन किया जाता है. विसर्जन को लेकर यातायात पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए मुख्य चौक चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. जिस समय जिस इलाके से विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी उस समय वहां पर मौजूद यातायात पुलिस बल के जवान भीड़ के हिसाब से तात्कालिक रूट डायवर्ट करेंगे. ताकि आवागमन बाधित न हो.

विषहरी प्रतिमा विसर्जन के लिए आज कटी रहेगी बिजली

विषहरी प्रतिमा का विसर्जन शनिवार से शुरू हो जायेगा. इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए विसर्जन मार्ग के इलाके में एहतियातन बिजली काटी जायेगी. तिलकामांझी सबडिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि लोग अपने घरों में पानी स्टोर कर लें. बिजली परिस्थिति अनुकूल काटी जायेगी.

भागलपुर में कृत्रिम तालाब किया गया तैयार

मुसहरी घाट पर विषहरी प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब को तैयार कर लिया गया है. तालाब का निरीक्षण करने शुक्रवार को नगर आयुक्त डाॅ योगेश सागर इंजीनियरों व निगम कर्मियों के साथ पहुंचे. उन्होंने नवनिर्मित तालाब की व्यवस्था को देखा और निर्देश दिये. उन्होंने वहां तैयार किये गये वॉशरूम सहित अन्य संसाधनों का भी निरीक्षण किया. मुसहरी घाट पर स्मार्ट सिटी की योजना से बनाये गये कृत्रिम तालाब में पहली बार प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल व अन्य थे.

शुक्रवार को मंदिरों में लगी भीड़

बिषहरी पूजा को लेकर शुक्रवार को भी मनसा विषहरी देवी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही. मां मनसा को डलिया चढ़ाने का दौर देर शाम तक जारी रहा. सबसे अधिक भीड़ चंपानगर के प्राचीन विषहरी मंदिर मे देखी गयी. यहां सुबह 5 बजे लाखराजी पूजा के बाद मंदिर का पट खोल दिया गया. शाम 4 बजे चंपानगर विषहरी मंदिर समिति की ओर से मां मनसा को हल्दी डलिया चढ़ाया गया. पंडा संतोष झा ने रीति रिवाज के साथ देवी को हल्दी डलिया चढ़ा कर विदाई की रस्म अदा की. वहीं चंपानगर प्राचीन मनसा विषहरी मंदिर से मनसा देवी व सती बिहुला-बाला लखेंद्र सहित विभिन्न प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा रात्रि करीब 12 बजे निकाली गयी. प्रतिमा को चंपानगर के बड़ी ठाकुरबाड़ी के सामने स्थित घाट में देर रात विसर्जित कर दिया गया. साथ ही मंजूषा व बारी कलश भी विसर्जित की गयी. 

आज भी निकाली जायेगी विसर्जन शोभायात्रा

शनिवार को देर शाम नाथनगर के शहरी इलाके के नरगा डिक्रूज लेन, मसकन बरारीपुर, नसरतखानी, साहेबगंज बिन्दटोली, स्टेशन चौक, मनसकामनानाथ चौक, शाहगंज, गोलदारपट्टी, सीटीएस पंचमुखी हनुमान मंदिर, पासीटोला, नूरपुर आदि जगहों की प्रतिमाओं का विसर्जन चंपापुल घाट पर किया जायेगा. ग्रामीण इलाके की राघोपुर, गनौराबादरपुर, दिग्घी, मनोहरपुर, भतोड़िया, गोविंदपुर, करेला चौक, महमदपुर आदि जगहों की प्रतिमाओं का विसर्जन स्थानीय पोखरों व चंपापुल घाट पर किया जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें