17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 12:35 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

85 फर्जी जमाबंदी को रद्द करने की अनुशंसा

Advertisement

पर्यटक शहर राजगीर में गैर मजरूआ मालिक ठेकेदार जमीन की खरीददारी करने और दाखिल खारिज बाद जमाबंदी कराने वाले 85 लोगों की जमाबंदी रद्द की जायेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजगीर.पर्यटक शहर राजगीर में गैर मजरूआ मालिक ठेकेदार जमीन की खरीददारी करने और दाखिल खारिज बाद जमाबंदी कराने वाले 85 लोगों की जमाबंदी रद्द की जायेगी. गलत ढंग से की गयी खरीद- बिक्री और जमाबंदी को रद्द करने की अनुशंसा तत्कालीन सीओ संतोष कुमार चौधरी द्वारा अपर समाहर्ता, नालंदा से अगस्त 2021 में ही किया गया है. तीन साल से अधिक समय से यह मामला अपर समाहर्ता, नालंदा के पास पेंडिंग है. सीओ के सिफारिश के बाद उक्त जमीन के जमाबंदीदारों में हड़कंप मच गया है. इसमें तत्कालीन राजस्व कर्मचारी और सीओ की संलिप्तता सामने आयी है. बावजूद अपर समाहर्ता द्वारा सीओ के प्रतिवेदन के तीन साल बाद भी अबतक सभी जमाबंदी को रद्द नहीं किया गया है. सर्वे खतियान में मौजा राजगीर, तौजी संख्या-12569 थाना- 485, खाता संख्या – 697, खेसरा संख्या- 7665 , रकवा 17 एकड़ 10 डीसमील, किस्म गैरमजरूआ मालिक ठीकेदार के सभी 85 खरीददारों के जमाबंदी को रद्द करने की अनुशंसा की गयी है. सूत्रों के अनुसार गैरमजरुआ मालिक ठेकेदार की इस जमीन को भूमाफिया द्वारा रैयती बताकर कुल 108 लोगों को बेच दिया गया है. राजस्व कर्मचारी के गलत प्रतिवेदन के आधार पर अलग अलग तारीखों में कुल 85 खरीददारों के जमीन की जमाबंदी भी कर दी गयी है. सूत्रों के अनुसार खरीददारों द्वारा प्रश्नगत भूमि को रैयती होने का दावा किया गया है. अधिकृत सूत्रों के अनुसार मूलत वसीका मुकरीर निबंधित दवामी पटटा बंदोवस्ती संख्या -3320, दिनांक- 02. 07.1931, वसीका संख्या-1159 दिनांक 12.04.1937 एवं निबधित केवाला वैलाकलामी वसीका सं0-1919 दिनांक 04.03.1948 के आधार पर हैं. यह तीनों वसीका जमीन्दारी हक से संबंधित है। किसी रैयत के पक्ष में तामिल नहीं है. इन तीनों वसीका में जंगल, झाड वो पहाड भी दर्ज है. लैण्ड रिर्फाम्स एक्ट की धारा 3, 3 (ए) के अनुसार यदि कोई भूतपूर्व मालिक गैरमजरूआ मालिक भूमि की बन्दोवस्ती नहीं करते हैं और 31 दिसम्बर 1955 तक मालिक के कब्जा में थी। वह बिहार सरकार में भेष्ट कर दी जायेगी. नियमतः गैरमजरूआ मालिक भूमि का भूतपूर्व मध्यवर्ती द्वारा दिनांक 01.01.1946 के पूर्व में की गई बंदोवस्ती हीं मान्य है. सीओ द्वारा अपर समाहर्ता को भेजे गये प्रतिवेदन में कहा गया है कि प्रस्तुत मामले में प्रश्नगत भूमि के साथ कुल-724 एकड 18 डीसमील का मालकाना हक वसीका संख्या- 1919, दिनांक 04.03.1948 से चेला राम वो पारस राम वो जयराम दास सभी पिता पहलु मल्ल को प्राप्त हुई है। वैसे में उनके द्वारा दिनांक- 01.01. 1946 के पूर्व बंदोवस्ती का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है. पारस राम, पिता पहलु मल्ल द्वारा सबसे पहले दिनांक- 07.10.1964 को प्रगास सिंह को प्रश्नगत भूमि की बिक्री की गयी है. उसके उत्तरोर क्रेता आवेदक संख्या- 01 ममता रानी, पति शैलेन्द्र नारायण, देवरिया, थाना भगवान गंज, पटना हैं. इसी प्रकार पारस राम द्वारा सर्वप्रथम वर्ष 1953 में प्रश्नगत भूमि नुनुलाल सिंह वगैरह को यह जमीन बिक्री की गयी है, जिसके उत्तरोर क्रेता आवेदक संख्या- 02 सर्वेश कुमार वो उमेश कुमार, पिता- मदन मोहन प्रसाद, मोहनपुर, नालंदा हैं. इसी प्रकार जयराम दास ने सर्वप्रथम दिनांक 07.11. 1964 को गुन्नी रजवार को जमीन बेचा गया है, जिसके उत्तरोर क्रेता आवेदिका संख्या – 03 विनोद कुमार, पिता चन्द्रिका सिंह, बिंडीडीह, सिलाव हैं. सीओ ने कहा है कि इस प्रकार स्पष्ट है कि प्रश्नगत भूमि की बंदोवस्ती चेला राम वो जयराम दास वो पारस राम द्वारा किसी रैयत को नहीं की गयी है. नियमत लैण्ड रिर्फाम्स एक्ट 1950 की धारा 3 एवं 3 (ए) के तहत प्रश्नगत भूमि सरकार में निहित हो जाने एवं भूमि सरकारी श्रेणी की हो जाने के बावजूद प्रश्नगत भूमि का अंतरण और निबंधन किया गया है, जो वैध नहीं माना जा सकता है. नियमत प्रश्नगत भूमि रैयती भूमि की श्रेणी का नहीं है. इस प्रकार के अवैध हस्तांतरण और निबंधन को नहीं रोका जाता है, तो सरकारी भूमि के संरक्षण पर प्रतिकुल प्रभाव पडेगा. तत्कालीन सीओ संतोष कुमार चौधरी ने रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि उपर्युक्त विशलेषण से संतुष्ट होकर मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि मौजा राजगीर, थाना 485, खाता 697, खेसरा 7665 खतियानी रकवा 17.10 एकड़ में सन्नहित भूमि रैयती नहीं मानी जा सकती है. अधोहस्ताक्षरी द्वारा उपर्युक्त वर्णित भूमि में कुल 85 व्यक्तियों की जमाबंदी जांचोपरान्त पाई गई है, जो समान प्रकति के हैं. सभी जमाबंदी रदद करने योग्य है. सीओ द्वारा कुल 85 जमाबंदीदारों के नाम, पिता-पति, ग्राम, मोहल्ला, थाना और जिला सहित जमाबंदी रदद करने की अनुशंसा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें