![बिहार: सोनपुर मेले में सजा पशुओं का बाजार, मनोरंजन के साधन से लेकर लजीज आइटम से हो रूबरू, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/81ad42dd-7d1f-4656-a9eb-8744a9a2ca39/f072745c-42a0-42c2-afbd-042b7eca7abe.png)
बिहार के सारण जिले में सोनपुर मेला की शुरूआत हो चुकी है. इसे लेकर बिहार राज्य पर्यटन विभाग की ओर से भी खास तैयारियां की गई है.
![बिहार: सोनपुर मेले में सजा पशुओं का बाजार, मनोरंजन के साधन से लेकर लजीज आइटम से हो रूबरू, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f7928ade-d21b-4271-aacd-62ca95d7af86/4a23607d-8cbc-480e-98ae-6d0643646eeb.png)
लोगों के लिए स्पेशल पैकेज है. इस पैकेज में पटना से मेले में जाना, स्विस कॉटेज में रहने ठहरना आदि शामिल है. स्विस कॉटेज की सुविधा काफी अच्छी है. यहां कई तरह के इंतजाम किए गए है.
![बिहार: सोनपुर मेले में सजा पशुओं का बाजार, मनोरंजन के साधन से लेकर लजीज आइटम से हो रूबरू, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/807647d9-7ffd-44c1-8b58-10c175245de0/2014ecaf-8ec4-40b9-8eaa-71326215cd36.png)
कई लोग दूर- दर से इस मेले को देखने के लिए आते हैं. बिहार और मेले का रिश्ता काफी पुराना भी माना जाता है.
![बिहार: सोनपुर मेले में सजा पशुओं का बाजार, मनोरंजन के साधन से लेकर लजीज आइटम से हो रूबरू, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/74fff674-0249-4f18-96e0-4376aeb2d559/0d0323dc-2acd-4a67-9f71-7cc5089224d8.png)
वहीं, सोनपुर के मेले में देश और विदेश दोनों ही स्थानों से लोग मेला घुमने आते है. मेले में कई तरह के खास इंतजाम किए गए है. यह एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है.
![बिहार: सोनपुर मेले में सजा पशुओं का बाजार, मनोरंजन के साधन से लेकर लजीज आइटम से हो रूबरू, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/287c88bf-23d9-4e3d-a178-e380d0520d3b/a655fb17-2855-48cf-981e-9a9367284976.png)
सोनपुर मेले में हाथी से लेकर घोड़ा, कुत्ता के अलावा सभी जानवारों को बेचा जाता है. लोग दूर- दूर से इसे खरीदने के लिए आते हैं. पर्यटकों के लिए कपल टूर पैकेज व्यवस्था है.
![बिहार: सोनपुर मेले में सजा पशुओं का बाजार, मनोरंजन के साधन से लेकर लजीज आइटम से हो रूबरू, देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/2097c695-2685-4e31-8ef7-632a0cab393e/555a104b-978c-4c9a-9655-a95cb7d4cd60.png)
यहां घोड़ा बाजार, चिड़िया बाजार आदि के स्टॉल लगाए गए है. विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्विस स्टॉल लगाए गए है. मंदिर के दर्शन के लिए लोगों को यहां गाइड की सुविधा भी मिलेगी.
![बिहार: सोनपुर मेले में सजा पशुओं का बाजार, मनोरंजन के साधन से लेकर लजीज आइटम से हो रूबरू, देखें तस्वीरें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6251df5d-d9d3-4614-a8c5-8b0fb373159c/c2f8b2cc-78a1-42ee-9726-26dea282391c.jpg)
रंग, बिरंगी लाइटें, झूला, फिश पार्क आदि से पूरा मैदान सजा हुआ है. सोनपुर मेले में पहुंचकर लोग मनोरंजन के साधन से लेकर लजीज आइटम से हो रूबरू हो सकते हैं.
![बिहार: सोनपुर मेले में सजा पशुओं का बाजार, मनोरंजन के साधन से लेकर लजीज आइटम से हो रूबरू, देखें तस्वीरें 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/92b2b392-72f1-4bdc-a17c-8dfcefc6f63f/4869a159-b0f4-40cf-9c99-f81c69056d4f.png)
सोनपुर मेले को देखने के लिए लोग दूर- दूर से पहुंच रहे हैं. इस मेले की शुरूआत 25 नवंबर से हुई है. यह 26 दिसंबर तक चलेगी. 31 दिनों का यह भव्य मेला है. वहीं, सोनपुर मेला में लोग लजीज खाने का स्वाद चखने के लिए भी आते हैं.