![Photos: भागलपुर के अस्पताल में खचाखच भरे डेंगू मरीजों का हाल देखिए, जमीन पर गद्दा बिछाकर करवा रहे इलाज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/104b3d8f-0292-470c-9fd5-a410b5044df3/dengue_bgp_1.jpg)
Bihar Dengue News: भागलपुर के मायागंज अस्पताल यानी JLNMCH के इमरजेंसी विभाग में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ रही है. मरीजों की अधिक संख्या के कारण इमरजेंसी में बेड कम पड़ रहे हैं. शनिवार को भी यही स्थिति रही. 50 से अधिक मरीज जमीन पर गद्दा व चादर बिछाकर लेटे हुए थे. कई मरीजों को गैलरी में स्ट्रेचर पर लेटाकर इलाज किया जा रहा था.
![Photos: भागलपुर के अस्पताल में खचाखच भरे डेंगू मरीजों का हाल देखिए, जमीन पर गद्दा बिछाकर करवा रहे इलाज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/115dd79e-2ccc-4482-8220-3f8b0f6515ca/dengue_bgp_2.jpg)
Bihar Dengue News: जमीन पर लेटे दो मरीज डेंगू बीमारी के संदिग्ध मरीज थे. प्राइवेट क्लिनिक में इनका इलाज कई दिनों से चल रहा था. निजी क्लिनिक की जांच रिपोर्ट में दोनों को डेंगू बीमारी कंफर्म हुआ था. लेकिन मायागंज अस्पताल में डेंगू जांच के बाद रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण इन्हें डेंगू वार्ड में दिनभर में शिफ्ट नहीं किया गया.
![Photos: भागलपुर के अस्पताल में खचाखच भरे डेंगू मरीजों का हाल देखिए, जमीन पर गद्दा बिछाकर करवा रहे इलाज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1ad9a52c-d5fb-4395-bd3d-053e0a3e60eb/dengue_bgp_3.jpg)
Bihar Dengue News: मरीजों के परिजन ने कहा कि शनिवार सुबह को डेंगू जांच के लिए सैंपल दिया था. शाम सात बजे तक रिपोर्ट नहीं आयी है. इलाज के नाम पर सिर्फ आरएल का स्लाइन चढ़ाया गया है. स्लाइन के बाद डेंगू की संदिग्ध मरीज संगीता देवी को कंपकंपी शुरू हो गयी. संगीता को घर से चादर लाकर उसे ओढ़ाया गया. बिना इलाज व बेड के दोनों मरीजों की हालत और बिगड़ गयी.
![Photos: भागलपुर के अस्पताल में खचाखच भरे डेंगू मरीजों का हाल देखिए, जमीन पर गद्दा बिछाकर करवा रहे इलाज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7b12db54-b76d-4dda-a85e-58ab772ffa0f/dengue_bgp_4.jpg)
Bihar Dengue News: मरीजों ने बताया कि इस समय डेंगू की जांच तेज गति से होनी चाहिये. रिपोर्ट के इंतजार में अगर मरीज की जांच चली गयी तो इसकी कौन जिम्मेदारी लेगा.
![Photos: भागलपुर के अस्पताल में खचाखच भरे डेंगू मरीजों का हाल देखिए, जमीन पर गद्दा बिछाकर करवा रहे इलाज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/94421895-29fe-4dcb-84cd-8149ea4e89bd/dengue_bgp_5.jpg)
Bihar Dengue News: मायागंज अस्पताल का हाल इन दिनों ऐसा है कि मरीज इस उमस के बीच भी अस्पताल में रास्ते पर ही गद्दा बिछाकर पड़े हुए हैं और इलाज करवा रहे हैं.
![Photos: भागलपुर के अस्पताल में खचाखच भरे डेंगू मरीजों का हाल देखिए, जमीन पर गद्दा बिछाकर करवा रहे इलाज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a4749c16-5dc3-4845-b408-24e6e0127cf3/dengue_bgp_6.jpg)
Bihar Dengue News: शनिवार सुबह को इमरजेंसी विभाग में मायागंज निवासी मोहम्मद शकील व जवारीपुर निवासी संगीता देवी इलाज कराने आये थे. मोहम्मद शकील के बेटे कलाम ने बताया कि बेड के लिए कई बार डॉक्टर व नर्स से बात की. हर बार कहा गया कि एक भी बेड खाली नहीं है. कलाम ने जब अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता को बेड के लिए कहा, तब प्रबंधक ने कहा कि इमरजेंसी विभाग के पूछताछ केंद्र पर अपनी शिकायत दर्ज करें.
![Photos: भागलपुर के अस्पताल में खचाखच भरे डेंगू मरीजों का हाल देखिए, जमीन पर गद्दा बिछाकर करवा रहे इलाज 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/04df9bd4-8b03-40fa-a66e-81b26961564f/dengue_bgp_7.jpg)
Bihar Dengue News: मायागंज अस्पताल में लापरवाही भरा ऐसा दृश्य देखने को मिला जब एक महिला मरीज स्लाइन लेकर पैदल चल रही थी. उसके साथ एक बच्ची दिखी जो स्लाइन की बोतल हाथ में पकड़ी हुई थी. उसकी सुई मिला के हाथ में लगी थी.
![Photos: भागलपुर के अस्पताल में खचाखच भरे डेंगू मरीजों का हाल देखिए, जमीन पर गद्दा बिछाकर करवा रहे इलाज 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6a63ae49-c297-46ad-a5df-584ac2852bd8/dengue_bgp_8.jpg)
Bihar Dengue News: अस्पताल के पूछताछ केंद्र से बताया गया कि निजी क्लिनिक की रिपोर्ट के आधार पर यहां इलाज नहीं होता है. जबतक अस्पताल की रिपोर्ट में डेंगू कंफर्म नहीं होगा, तबतक मरीज को डेंगू वार्ड में शिफ्ट नहीं किया जायेगा.
![Photos: भागलपुर के अस्पताल में खचाखच भरे डेंगू मरीजों का हाल देखिए, जमीन पर गद्दा बिछाकर करवा रहे इलाज 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e4e4346d-6cb8-43fd-a9ca-09ab295fe3d3/dengue_bgp_9.jpg)
Bihar Dengue News: इमरजेंसी विभाग में भले ही भीड़ के कारण पैर रखने की जगह नहीं थी. लेकिन एमसीएच बिल्डिंग में बनाये गये डेंगू वार्ड में कई बेड खाली दिखे. अगर समय पर दोनों मरीज की जांच रिपोर्ट आ जाती तो इन्हें डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू किया जाता.
![Photos: भागलपुर के अस्पताल में खचाखच भरे डेंगू मरीजों का हाल देखिए, जमीन पर गद्दा बिछाकर करवा रहे इलाज 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/def0fe74-de54-4897-8092-792c331ba400/dengue_bgp_10.jpg)
Bihar Dengue News: डेंगू के मरीज जहां-तहां पड़े हुए दिखे. शनिवार को इमरजेंसी में करीब 150 लोग इलाज करा रहे थे. जबकि यहां बेड महज 75 है. करीब 15 मरीज का इलाज ट्रॉली पर रखकर किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि इस समय उमस व गर्मी के कारण लोग तेजी से बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. बेड की कमी के कारण कुछ मरीजों के लिए जमीन पर बेड बिछाकर इलाज शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डेंगू की जांच रिपोर्ट किट से तुरंत मिल जाती है. दो मरीजों की रिपोर्ट मिलने में देरी क्यों हुई, इसका पता लगायेंगे.