17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 08:32 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News Live: मुजफ्फरपुर के सरैया में करेंट लगने से मां-बेटे की मौत, आरोपी फरार

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

मुजफ्फरपुर के सरैया में करेंट लगने से मां-बेटे की मौत

मुजफ्फरपुर. सरैया थाना क्षेत्र की रूपौली पंचायत के पहाड़पुर गांव में शनिवार की दोपहर अवैध रूप से लगाये गये बिजली तार में करेंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गयी़ वहीं पास के खेत में काम कर रहे पति द्वारा शोर मचाने पर लोग जुट गये और बिजली कटवायी़ घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार है़ तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है़ पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सीतामढ़ी में  युवक की चाकू मारकर हत्या

सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के गौशाला चौक खड़का निजी आइटीआइ कैंपस के पास शनिवार को सुबह युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी.  मनीष कुमार (21) डुमरा थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत के गोपनाथपुर गांव निवासी दिलीप यादव का पुत्र था. गौशाला चौक निजी आइटीआइ के समीप पानी टंकी के पास से उसका शव बरामद किया गया है. उसके शरीर पर चाकू के गहरे निशान पाये गये हैं. उसके सीने पर चाकू का निशान है. शरीर पर भी चोट है.

लोहे का दरवाजा चोरी करते तीन गिरफ्तार

चेनारी. थाना क्षेत्र के टेकारी गांव से पुलिस ने लोहे के दरवाजे (किवाड़) को चोरी करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि टेकारी गांव निवासी मनोज गिरि के पुत्र कृष्णागिरि, स्वर्गीय मराहु गिरि के पुत्र अरविंद गिरि और चंदेश्वर बिंद के पुत्र गुड्डू बिंद को गिरफ्तार किया गया है. उक्त तीनों लोहे का किवाड़ चोरी कर रहे थे. पुलिस पेट्रोलियम कर रही थी, तो इस संबंध में सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिए सासाराम भेज दिया.

मिथिला एक्सप्रेस के पहिये से निकली चिंगारी

मुजफ्फरपुर में मिथिला एक्सप्रेस के पहिये से अचानक चिंगारी निकलने लगी. जिसके बाद ट्रेन को रोका गया. नारायनपुर गुमटी के पास ट्रेन को रोका गया. किसी तरह की हताहत की सूचना नहीं है. पहिये से धुआं निकलने की वजह की जांच की जा रही है.

पटना में डेंगू के मरीज

शुक्रवार को पटना के आसपास के इलाके में डेंगू के 51 नये मरीज मिले हैं. इस तरह अब तक पटना जिले में 8205 डेंगू के मरीज हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार आज सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 13 नये डेंगू के मरीज मिले हैं. वहीं बांकीपुर में 4, अजीमाबाद में 3, न्यू राजधानी अंचल में 10, कंकड़बाग में 1, पटना सिटी में 3 और फुलवारी शरीफ में 5 नये मरीज मिले हैं.

बगहा में उप प्रखंड प्रमुख पर हुई प्राथमिकी दर्ज

बगहा. प्रखंड बगहा एक अंतर्गत बांसगांव-मंझरिया हल्का के राजस्व कर्मी बैजू दिवाकर ने प्रखंड के उप प्रमुख जयवर्धन मिश्र उर्फ रिमझिम मिश्रा पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. नगर थाने को दिये आवेदन में राजस्व कर्मी का कहना है कि शुक्रवार की देर शाम करीब 4 बजे वह हल्का के कार्यों का निपटारा कर रहे थे. तभी उप प्रमुख जयवर्धन मिश्र उर्फ रिमझिम मिश्रा उसके पास पहुंचे एवं कृष्ण मोहन तिवारी के पुत्री को ईडब्ल्यूएस के आवेदन पर रिपोर्ट करने की बात कही. राजस्व कर्मी द्वारा मामले की जांच कर रिपोर्ट करने की बात कही गयी. जिस पर उप प्रमुख आग बबूला हो गये एवं उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. वही शनिवार को हल्का कर्मचारी बैजू दिवाकर के समर्थन में अंचल व प्रखंड कर्मी धरने पर बैठ गये.

मनेर में गोलीबारी, गोली लगने से गर्भवती महिला की हुई मौत

पटना के मनेर में शनिवार को सादिकपुर गांव के पास विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में एक गर्भवती महिला की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि इस गोलीबारी कांड में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हत्या की घटना को लेकर सादिकपुर गांव में आक्रोश का माहौल कायम है. इधर भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि दो पक्ष के लोगों में आपस में कहासुनी के बाद गोलीबारी की गयी. इस दौरान अपने मायके दानापुर पतलापुर से छठ करने आई गर्भवती महिला पूजा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मामले में पुलिस कार्रवाई के लिए जुटी हुई है. हरिशंकर यादव और खिलाड़ी यादव पर आरोप लगा है.

बक्सर में कार ने दो लोगों को कुचला, मौत

बक्सर में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. बक्सर-आरा हाइवे 922 के महाराजगंज गांव के पास शनिवार को एक तेज गति से आ रही कार ने दो लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया. कार का चालक भी जख्मी है.

भागलपुर के मैदान में एक्सरसाइज करने के दौरान जवान की मौत

भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में बीएमपी जवान की मौत एक्सरसाइज करने के दौरान हो गयी. आनन-फानन में जवान को लेकर मायागंज गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

मुंगेर में 27 प्रशिक्षु दारोगा और थानेदार सस्पेंड 

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने 27 प्रशिक्षु दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं धरहरा थानाध्यक्ष अभयकांत चंद्रा को डीआइजी ने निलंबित कर दिया. जानिए क्यों पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.

छठ को लेकर बिहार पुलिस की तैयारी जानिए

बिहार पुलिस ने छठ को लेकर विशेष तैयारी की है. छठ के दिन अर्ध्य देने के लिए बड़ी संख्या में लोग घाट पर जाएंगे. पढ़िए क्या है पुलिस की तैयारी..

छठ पूजा 2023: बिहार में बाजार से लेकर घाट तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, सादे लिबास में भी जवान रहेंगे तैनात

हाजीपुर में अपहृत किशाेरी का शव बरामद

हाजीपुर. हरलाेचनपुर थाना क्षेत्र के सतकुरवा गांव से बीते गुरुवार को अपहृत किशाेरी का शव शुक्रवार की शाम कटहरा ओपी क्षेत्र के ताल सेहान गांव के योगिया चंवर के पोखर से बरामद किया गया. पोखर से किशोरी का शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही कटहरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मृतका की पहचान होते ही हरलोचनपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को सतकुरवा गांव से बीते गुरुवार को एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में अपहृता 17 वर्षीय सोनू प्रिया की मां सतकुरवा गांव निवासी विनोद राय की पत्नी रंजू देवी ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 

किशनगंज पहुंचा सउदी में सड़क हादसे का शिकार बने युवक का शव

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत नजरपुर पंचायत के रसूलगंज निवासी गोसुल के पुत्र शाह आलम की बीते 31 अक्टूबर को सउदी अरब के जेद्दा में सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी थी. मृत्यु के 17 वें दिन 16 नवंबर को शाह आलम का शव रसूलगंज पहुंचा तो परिजनों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. 

मारा धार में डूबने से बालक की मौत

पूर्णिया के आमौर थानाक्षेत्र के नितेंद्र पंचायत के बेलगच्छी वार्ड नंबर 10 में नदी में डूबने से बालक की मौत हो गयी. मृतक राजू चौधरी (12)पिता स्व शनिचर चौधरी ग्राम बेलगच्छी वार्ड 10 पास में ही मारा धार पर गया था जहां वह डूब गया.ग्रामीण की काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही अमौर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश के नेतृत्व में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया. वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है .समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. पंचायत मुखिया अहमद हुसैन उर्फ बंकू, पूर्व मुखिया नीलमणि सिंह उर्फ रामराज सिंह ने घटना की सूचना सीओ एवं थाना को देकर पीड़ित परिवार को सरकारी राहत मुहैया कराने की मांग की.

बैंक के सहायक प्रबंधक को झांसा देकर की ठगी

साइबर बदमाशों ने एक निजी बैंक के सहायक प्रबंधक निशांत शेखर को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर मूल राशि का 30 फीसदी लाभ कमाने का झांसा देकर ठगी कर ली. इस संबंध में निशांत ने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि उन्हें टेलीग्राम पर एक लिंक भेजा और अन्य लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर हुए लाभ की जानकारी भेजी. सहायक प्रबंधक उनके झांसे में आ गये.

भागलपुर में सड़क हादसा, दो की मौत

भागलपुर के सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर सखुआ चौक के निकट शुक्रवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत हो गयी, जबकि, दो अन्य लोग जख्मी हैं. घटना में कुल चार लोग जख़्मी थे. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर थी. जानकारी के मुताबिक जेएच 17 जे 4341 नंबर की बाइक पर दिशारथ गांव के मो शादिक(18), मो रिजवान(20) तथा फरिदमपुर गांव के शहजादा मंसूर(17) सवार हो कर अपने गांव से सन्हौला की ओर जा रहे थे. उधर सन्हौला की ओर से अमडंडा थाना क्षेत्र स्थित सुरमनिया गांव के विवेक कुमार(25) एचएफ डिलक्स जेएच-17 वी 6582 नंबर की बाइक पर सन्हौला से घोघा की ओर जा रहे थे. सखुआ चौक के निकट एक होटल के सामने दोनों बाइक में आमने- सामने टक्कर हो गयी. दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तीनों की स्थिति नाजुक देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया. देर रात मायागंज अस्पताल से सूचना मिली कि मो शादिक और विवेक की मौत हो गयी. जबकि, गंभीर रूप से जख्मी रिजवान का इलाज जारी है. सन्हौला पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर ली है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें