28.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 03:37 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News: बोधगया ब्‍लास्‍ट केस में आठ जेबीएम आतंकी दोषी करार, सजा पर फैसला 17 को

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की तमाम खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बोध गया ब्‍लास्‍ट केस में 8 जेबीएम आतंकी दोषी करार

पटना: एनआईए स्‍पेशल कोर्ट ने बोध गया ब्‍लास्‍ट केस में 8 जेबीएम आतंकियों को दोषी करार दिया है, सजा पर फैसला अगली तारीख में होगी.

जमुई में वैक्सीन लगवाने के डर से घर से खेत में भागी महिला

जमुई जिले के सिकंदरा इलाके के लछुआड़ गांव में एक महिला को वैक्सीन लगाने जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो महिला डर से घर से खेत में भाग गई.

मुंगेर गोलीकांड मामला: एसआईटी की टीम जमालपुर थाना पहुंची

बिहार के चर्चित मुंगेर गोलीकांड मामले की जांच करने एसआईटी की टीम जमालपुर थाना पहुंची. घटना में जमालपुर पुलिस पर भी आरोप लगा है. जिस सिलसिले में एसआइटी की टीम यहां पहुंची.

बिहार पंचायत चुनाव: भोजपुर में निवर्तमान मुखिया के घर से मिले हथियार और शराब

बिहार पंचायत चुनाव का दस चरण समाप्त हो चुका है. अंतिम चरण के मतदान के पहले भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के शाहपुर प्रखंड के बेलवनिया झौंवा पंचायत की निवर्तमान मुखिया के घर से शराब की बोतलें और हथियार बरामद हुई है. मतदान के ठीक पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके ये बरामद किया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

प्रो. कुद्दुस को नोटिस

मिथिला विवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने एमएम हक अरबी-फारसी विवि के कुलपति प्रो. कुद्दुस को 5.10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है.

निवर्तमान मुखिया के घर से हथियार और शराब बरामद 

भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. शाहपुर प्रखंड के बेलवनिया झौंवा पंचायत की निवर्तमान मुखिया पत्नी और पूर्व मुखिया हरेराम सिंह के घर से शराब और हथियार बरामद हुआ है.

रसोई गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार से ब्लास्ट

भागलपुर- नवगछिया के नोनिया पट्टी मोहल्ले में रसोई गैस सिलेंडर के अवैध कारोबारी रामचंद्र साह के घर शुक्रवार को दोपहर 12 से एक बजे के बीच कुल 14 रसोई गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने के बाद नवगछिया शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. नोनिया पट्टी के आसपास के लोगों ने अपने अपने घरों के सिलेंडरों को घरों से दूर फेंकने लगे तो बड़ी संख्या लोग अपने-अपने घरों से भाग कर बाहर चले आए. घायल बबलू ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12:00 बजे से ही एक सिलेंडर के लीक होने की आवाज उन लोगों को आ रही थी. क्योंकि उसके पड़ोसी रामचंद्र का यह पुराना धंधा है इसलिए वे लोग आश्वस्त थे कि हो सकता है गैस की रिफिलिंग की जा रही हो. लेकिन एकाएक घर में आग की लपटें उठने लगी जिसके बाद उसने देखा कि रामचंद्र साह के घर के महिला पुरुष सदस्य अपने घर से भाग गए. यह देख आसपास के घरों में रहने वाले लोग भी अपने अपने घरों को छोड़कर भाग गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि रामचंद्र साह लंबे समय से रसोई गैस की कालाबाजारी के धंधे से जुड़ा हुआ है.

285 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

मुंगेर: बरियारपुर थाना क्षेत्र के पेरू मंडल टोला गांव से 285 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को बरियारपुर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया. बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पेरू मंडल टोला गांव में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बेचने के लिए लाया गया है. जिस पर एसआई उमेश सिंह के साथ छापेमारी टीम गठित कर पेरू मंडल टोला गांव में राकेश कुमार के घर छापेमारी किया गया. राकेश कुमार तो भागने में सफल रहा परंतु उसका एक सहयोगी पेरू मंडल टोला निवासी अवधेश कुमार गिरफ्तार कर लिया गया और राकेश कुमार के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का बोतल बरामद हुआ.

तेजस्वी की शादी को लेकर बोले जगदानंद

तेजस्वी यादव की शादी को लेकर साधु यादव ने अनाप-शनाप बयानबाजी की तो वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस विवाह को एक मिशाल बताया.

तेजस्वी की शादी के विरोध में उतरे मामा साधु यादव

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विवाह को लेकर राबड़ी देवी के भाई यानी तेजस्वी के मामा साधु यादव नाराज चल रहे हैं. अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए साधू यादव ने सारी सीमाएं लांघ दी. उन्होंने तेजस्वी को भकचोंहर कहते हुए तेजस्वी की पत्नी पर भी कई अपमानजनक आरोप लगा दिये.

जहानाबाद में अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

जहानाबाद: सदर प्रखंड के मांदिल गांव में शुक्रवार को अवैध तरीके से बनाये मकानों पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाया. पोखर की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को आदेश दिया था. सीएम के जनता दरबार में यह मामला सामने आया था.

नवगछिया में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद दशहत

नवगछिया के नोनिया पट्टी में शुक्रवार को अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद धमाके सुनाई दिये. नवगछिया स्थित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफिस के पास यह घटना घटी है. धमाका सुनने के बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं एक घर से अचानक ब्लास्ट होने के बाद आग की बड़ी-बड़ी लपटें भी आसमान में उठने लगीं. विस्फोट इतना भयानक था कि छत पर रखी पानी की टंकी भी फट गयी और परखच्चे उड़ गये.

बिहार पंचायत चुनाव: काउंटिंग जारी

बिहार पंचायत चुनाव के दसवें चरण के वोटों की गिनती जारी है. इस बार भी जनता ने कई जगहों पर नये चेहरों पर भरोसा जताया है. एक दो जगहों पर हुई झड़प के अलावा काउंटिंग जारी है.

भागलपुर: नवगछिया में सिलेंडर ब्लास्ट

भागलपुर: नवगछिया स्थित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफिस के पास एक के बाद एक कई गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुआ है. सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण कई घरों के जलने की सूचना है. मौके पर दो अग्निशमन दस्ता पहुंचा है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची. वहीं नवगछिया एसपी ने बताया कि एसडीपीओ और नवगछिया थाना को मौके पर भेज दिया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार नोनिया पट्टी में लगभग 10 गैस सिलेंडरों का विस्फोट हुआ है.

बख्तियारपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियरिंग कॉलेज और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट समेत कई योजनााओं का निरीक्षण करने बख्तियारपुर पहुंचे. यहां लोगों को बीच सीएम के साथ सेल्फी लेने का क्रेज दिखा.

दरभंगा में महिला दारोगा ने की आत्महत्या!

बिहार के दरभंगा में एक प्रशिक्षु महिला दारोगा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली दारोगा के खुद के सर्विस रिवॉल्वर से लगी है. हालांकि मौत के कारण को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. परिजनों का आरोप है कि ये आत्महत्या का मामला नहीं है. वहीं इस मामले की जांच अभी बांकि है.

छपरा हादसे में दो गाड़ियों बीच कुचलाये बाइक सवार 

छपरा: भेल्दी थाना पुलिस ने अवैध लाल बालू लदे ट्रकों को पकड़कर एनएच 722 पर सड़क के एक साइड में खड़ा किया था. उसी ट्रक और पिकअप के बीच मे बाइक आ गई.जिसकी वजह से बाइकसवार युवक भी दोनों गाड़ियों के बीच बुरी तरह से फंस कर कुचले गए. हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी.

छपरा में भीषण सड़क हादसा,बाइक सवार युवकों की मौत

छपरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. भेल्दी से बाइक से कटसा लौट रहे युवकों को तेज गति से आ रही पिकअप ने ठोकर मारा. जिससे बाइकसवार युवकों की मौके पर मौत हो गयी. सड़क किनारे खड़े ट्रक और पिकअप के बीच कुचले जाने से दर्दनाक मौत हुई है. मौके पर जुटे मृतक युवकों के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया है.

ट्रैक पार करते समय 4 बेटियों संग ट्रेन की चपेट में आई महिला

बिहार के सासाराम में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रैक पार करने के दौरान एक महिला अपनी 4 बेटियों के साथ ट्रेन की चपेट में आ गयी. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसमें तीन की हालत नाजुक है.

मुंगेर में गैस सिलेंडर में लगी आग, 8 झुलसे 

मुंगेर से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है जहां गैस लीक करने के कारण सिलेंडर में आग लग गयी. इस घटना में 5 बच्चों समेत कुल 8 लोगों के झुलसने की सूचना है. संग्रामपुर के बलिया गांव में यह हादसा हुआ है.प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

दो डिस्चार्ज, कॉर्निया ट्रांसप्लांट कराने वाली की लौट रही रोशनी

मुजफ्फरपुर जिले के आई अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद एक आंख गंवा चुके इलाजरत मरीजों की आंखों में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. गुरुवार को दो मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. जांच में दोनों मरीजों की आंखों में संक्रमण लगभग 90 प्रतिशत तक कम पाया गया था, जिसको देखते हुए डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेज दिया. बचा संक्रमण भी तीन से पांच दिनों में खत्म हो जायेगा. इसके साथ ही नेत्र रोग विभाग के स्पेशल वार्ड में अब कुल 17 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है.

दानापुर दियारे के गंगहारा में पुल के दोनों साइड बनेगा रैंप

पटना रिंग रोड के हिस्से में शेरपुर व दिघवारा के बीच बनने वाले छह लेन पुल में दानापुर दियारा के गंगहारा में पुल के दोनों साइड रैंप बनेगा. रैंप बनने से दियारा क्षेत्र में रहनेवाली 50 हजार से अधिक आबादी को आवागमन की सुविधा मिलेगी. बरसात के दिनों में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी. यह इलाका बरसात के दिनों में चार से पांच माह मुख्य शहर दानापुर से कट जाता है. दानापुर आने-जाने के लिए लोगों का एकमात्र सहारा नाव होती है. जल स्तर घटने पर पीपा पुल सहारा होता है.

पीयू लाइब्रेरी परिसर में आठ कौए और दो कबूतर मरे मिल

पटना विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी के कंपाउंड में आठ कौए और दो कबूतर मृत पाये गये हैं. इससे लाइब्रेरी में पढ़ने आने वाले छात्र आशंकित हैं. छात्रों को लग रहा है कि यह बर्ड फ्लू है, जबकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं कुछ लोग ठंड की वजह से कौए की मौत बता रहे हैं. इस संबंध में विवि की लाइब्रेरी के निदेशक प्रो अभय कुमार सिंह ने बताया कि एक वेटनरी डॉक्टर से इस संबंध में संपर्क किया गया था. उन्होंने बताया कि सभी को मिट्टी में दफना दें. इसलिए सभी को वहीं लाइब्रेरी परिसर में एक कोने में मिट्टी में सावधानीपूर्वक दफना दिया गया है.

99 करोड़ रुपये के गबन की सीबीआइ ने शुरू की जांच

कल्याण विभाग के बैंक खाते से 99 करोड़ 88 लाख 69 हजार 830 रुपये गबन की प्राथमिकी पर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. कभी भी कई अन्य जानकारी लेने के लिए जांच अधिकारी जिला कल्याण शाखा पहुंच सकते हैं. कल्याण विभाग से मिले कुछ कागजात से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गयी है, जिसका अवलोकन सीबीआई करेगी. इन कागजात में महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट, वर्ष 2007 से 2017 तक जिला कल्याण पदाधिकारियों की सूची और इस दौरान के कैश बुक शामिल हैं. ये कागजात जांच का आधार माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह कागजात कल्याण शाखा ने सीबीआई को दे दिया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

औरंगाबाद के पूर्व डीटीओ के चार ठिकानों पर हुई छापेमारी

बालू के अवैध खनन से मोटी कमाई करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम ने गुरुवार को औरंगाबाद के तत्कालीन डीटीओ (जिला परिवहन पदाधिकारी) व वर्तमान में दरभंगा के अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) अनिल कुमार सिन्हा के चार ठिकानों पर एक साथ सघन छापेमारी की. इनमें पटना के गोला रोड में एक फ्लैट, आशियाना नगर की मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित ससुराल, आरा के मुफ्फसिल थाने में रतनपुर गांव में पैतृक मकान और दरभंगा स्थित उनके कार्यालय शामिल है.

25 हजार घूस लेते बिजली विभाग के जेइ गिरफ्तार

निगरानी की टीम ने गुरुवार को बिजली विभाग के विद्युत आपूर्ति प्रशाखा (पश्चिम) बेगूसराय के जेई नीरज कुमार को 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. जेई को पावर हाउस चौक स्थित बिजली कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया. निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर ने बताया कि मटिहानी, नयागांव के साफापुर निवासी सर्वेश कुमार गुप्ता ने घरेलू बिजली का मीटर लगाने के लिए घूस मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत सही पाये जाने के बाद 11 सदस्यीय धावा दल बनाया गया. गुरुवार की सुबह टीम ने शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते जेइ को गिरफ्तार कर लिया.

बैंक खातों में पाकिस्तान से 50 करोड़ तक की राशि मंगवायी

एनआइए के हत्थे चढ़ा जफर अब्बास पाकिस्तान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ओवरग्राउंड वर्कर निकला है. वह बिहार के विभिन्न बैंकों में फेक एकाउंट खोलकर लगभग 50 करोड़ तक की राशि आतंकी संगठनों के कश्मीर व अन्य स्थानों पर खर्च किये जाने की बात सामने आते ही सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गयी हैं. जफर अब्बास की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाली बातें सामने आयी हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें