बदलते परिवेश में धरती का तापमान बढ़ रहा है और मौसम पर विपरीत असर पड़ रहा है. असमय बारिश और सुखाड़ से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. मौसम को अनुकूल करने के लिए पेड़ों की कटाई रोकें और अधिक से अधिक पौधरोपण करें. पर्यावरण को रिस्टोर करने के लिए पौधरोपण का उत्सव मनायें. सभी लोग संकल्प लें कि अपने जीवन काल में 100 से अधिक पौधरोपण करेंगे. धरती को हरियाली से भर देंगे. तभी तापमान को अनुकूल किया जा सकेगा. प्रभात खबर सराहनीय कदम उठाकर संगठनों व आमलोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित कर रहा है. ये बातें एपीआई- एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया के नेशनल गवर्निंग बॉडी एवं आइएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर गुरुवार को भागलपुर संग्रहालय परिसर में प्रभात खबर की ओर से आयोजित पौधरोपण अभियान में शामिल होकर कही.
अभियान के दौरान भागलपुर संग्रहालय के उच्चवर्गीय लिपिक अमिताभ मिश्रा के संचालन में आम, मोहगनी, पीपल, अमरूद, सागवान, बेल, कटहल, अर्जुन आदि पौधों का रोपण किया गया. उनके साथ भागलपुर संग्रहालय में कार्यरत सुनील कुमार, मदन कुमार, जितेंद्र पांडेय, अरविंद कुमार का योगदान रहा. प्रभात खबर के मार्केटिंग हेड संजीव सिंह, इवेंट इंचार्ज सूरज कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया.
अतिथियों को गुलदस्ता की जगह पौधे करेंगे भेंटसंग्रहालय के उच्चवर्गीय लिपिक अमिताभ मिश्रा ने कहा कि पेड़ हमें जीवन देता है, इसे बचाना हमारा फर्ज है. इसलिए हम यह शपथ लेते हैं कि हम पेड़ों की रक्षा करेंगे और उसे नुकसान नहीं होने देंगे. अधिक से अधिक पौधरोपण करेंगे और उसकी देखरेख भी करेंगे. साथ ही कहा कि किसी भी आयोजन में अतिथियों को गुलदस्ता की जगह पौधे भेंट करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है