= अब तक तीन घटनाओं में दर्ज हुआ है केस
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों को आरपीएफ पुलिस खोज रही है. छानबीन कर पत्थर फेंकने वाले की पहचान की जा रही है. उसके बाद कार्रवाई होगी. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि विगत 20 अगस्त को अकबरनगर, 30 को सुलतानगंज के अबजूगंज और एक सितंबर को नाथनगर में ट्रेन में असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेंका गया था. जिससे कई यात्री बाल-बाल बचे थे. आखिर किस कारण से पत्थर फेंका जा रहा है. छानबीन की जा रही है. मामला दर्ज कर पत्थर फेंकने वाले की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में पांच साल तक की सजा का प्रावधान है.रेलवे किनारे के गांव व स्कूलों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
कहा कि पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. जगह-जगह जागरूकता आरपीएफ पुलिस कर रही है. पत्थरबाजी ट्रेन पर नहीं करने की अपील की गयी है. सुलतानगंज, अकबरनगर व नाथनगर इलाके में पटरी के किनारे गांव और आसपास के स्कूल कॉलेज में भी आरपीएफ पुलिस जागरूकता ग्रामीण व युवाओं के बीच चलाया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि एसी बोगी में पत्थरबाजी से शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था. मामला दर्ज कर रेल पुलिस छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है