16.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 03:36 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

श्रावणी मेला क्षेत्र में एडीएम, एसडीएम व मजिस्ट्रेट करेंगे भ्रमण, अधूरे काम करायेंगे पूरे

Advertisement

पुलिस लाइन स्थित स्मार्ट सिटी के सभागार में शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर बैठक की. आयुक्त ने कहा कि भागलपुर व बांका जिले के सभी एडीएम, एसडीएम व प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करेंगे. विभिन्न डिपार्टमेंट द्वारा किये जा रहे कार्य को पूर्ण करायेंगे. भ्रमण के दौरान पदाधिकारी दुकानों में बिजली कनेक्शन, दुकान का लाइसेंस, दुकान में साफ-सफाई व अग्निशमन की व्यवस्था देखेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पुलिस लाइन स्थित स्मार्ट सिटी के सभागार में शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर बैठक की. आयुक्त ने कहा कि भागलपुर व बांका जिले के सभी एडीएम, एसडीएम व प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करेंगे. विभिन्न डिपार्टमेंट द्वारा किये जा रहे कार्य को पूर्ण करायेंगे. भ्रमण के दौरान पदाधिकारी दुकानों में बिजली कनेक्शन, दुकान का लाइसेंस, दुकान में साफ-सफाई व अग्निशमन की व्यवस्था देखेंगे. सभी पदाधिकारी का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाये. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान दुकानों में साफ-सफाई अच्छी होनी चाहिए. डीटीओ यह सुनिश्चित करेंगे कि सड़क पर पार्किंग नहीं है. वह जगह-जगह पार्किंग के लिए स्थल चुन लें. खासकर जहां तीन-चार सड़क आकर मिलती हैं वहां बिल्कुल पार्किंग नहीं होगी. सफाई कर्मचारी एक ही ड्रेस में रहेंगे, ताकि उन्हें पहचाना जा सके. कांवरिया पथ में बिछाए गये बालू में कंकर अधिक न रहे. बैठक में डीआजी विवेकानंद, भागलपुर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, बांका के डीएम अंशुल कुमार, भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार, बांका के एसपी डॉ सत्य प्रकाश, नवगछिया एसपी पूरन कुमार झा और संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. ————————-

एमसी व मोटा तार लगाने की शर्त पर मिलेगा बिजली कनेक्शन

45 में से 41 ट्रांसफार्मर की मरम्मत हो गयी है. सात किलोमीटर एलटी एबी केवल व जले हुए एसएमडीबी बॉक्स का काम पूरा हो गया है. 40 मानव बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. बांका में 72 ट्रांसफार्मर में से 70 की मरम्मत हो गयी है. दुकानदारों को कनेक्शन एमसी और मोटा तार लगाने की शर्त पर दिया जायेगा. बांका एसपी ने कहा कि बेलहर में तार टूटा हुआ है. बांका के डीएम ने कहा कि बालू बिछाने का काम की प्रगति असंतोषजनक है. पथ निर्माण विभाग को रात्रि में भी काम करना होगा क्योंकि असम और बंगाल से लोग 5 दिन पहले आने लगते हैं.

सड़कों पर साइन एज लगाना जरूरी : डीआइजी

डीआइजी ने कहा कि सड़क पर साइन एज लगाना आवश्यक है. इससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है. पीएचइडी के पदाधिकारी ने बताया कि 227 चापाकल की मरम्मत हो चुकी है. 20 वाटर कूलर लगाया जायेगा. सीढ़ी घाट पर 20 यूरिनल लगाया जा चुका है. बांका में 18 स्थलों पर 240 शौचालय, 283 स्नानागार कच्ची पथ पर 406 व पक्की पथ पर 211 कुल 617 स्थलों पर जलापूर्ति की व्यवस्था की गयी है. चार स्थलों पर ठंडा पेयजल, 150 एलपीएच का सात वाटर कूलर व 200 एलपीएच का वाटर कूलर लगाया जा रहा है. पांच सरकारी धर्मशाला में गर्म पानी की व्यवस्था की जा रही है.

भागलपुर में 13 और बांका में 18 स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि भागलपुर क्षेत्र में 13 व बांका क्षेत्र में 18 स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर है. भागलपुर क्षेत्र में 10 व बांका क्षेत्र में 10 एंबुलेंस कार्यरत रहेगी. शिविर में तीन पालियों में चिकित्सक व पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति हुई है. ड्रग्स व फूड इंस्पेक्टर जांच में लगे रहेंगे. पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि अबरखा में 600 बिस्तर वाली टेंट सिटी 16 जुलाई तक बन जायेगी. नगर परिषद सुलतानगंज के अंतर्गत ढाई किलोमीटर कांवरिया पथ में छह धर्मशालाएं हैं, जिसका रंग रोगन और रोशनी की व्यवस्था की गयी है. भागलपुर डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी को हाई रेजोल्यूशन का कैमरा लगाने का निर्देश दिया. संयुक्त निदेशक जनसंपर्क ने बताया कि भागलपुर में पांच व बांका में 15 सूचना केंद्र संचालित होगा, जहां गुमशुदगी के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा. जिलाधिकारी ने अजगैबीनाथ और जहाज घाट के पास लॉकर की व्यवस्था करने को कहा, ताकि लॉकर में सामान रखकर लोग स्नान कर सकें.

———————–

ये है स्थिति और लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

—कांवरिया पथ में भागलपुर क्षेत्र में 5.3 किलोमीटर व बांका क्षेत्र में 27 किलोमीटर बालू बिछाया जाना बाकी है. बालू दो फीट गहरा व 4.5 मीटर की चौड़ाई में ढाला जा रहा है. इसके साथ ही जगह-जगह बालू डंप कर रखा जायेगा. 16 जुलाई की शाम तक बालू डंपिंग करवाने का निर्देश.

—18 जुलाई तक दुकानदारों के पास वैध विद्युत कनेक्शन नहीं होने पर कार्रवाई होगी. उनकी दुकान हटा दी जायेगी. अभी तक सिर्फ 42 दुकानदारों का बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन आया है.

—भागलपुर-सुलतानगंज उच्च पथ में धीमी गति से पीसीसी कार्य हो रहा है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि उनका कार्यालय सुलतानगंज में ही रहेगा और वहीं से वह पीसीसी का निर्माण कार्य और मॉनिटरिंग करेंगे.

—मोबाइल की चोरी के संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि जिनका मोबाइल गुम हो जाता है, वह जिला नियंत्रण कक्ष, भागलपुर व बांका में फोन करके पता लगा सकते हैं कि उनका मोबाइल पुलिस को मिला कि नहीं.

—अभी तक पंडा का 216 आवेदन आया है, जबकि पिछले वर्ष 1200 पंडों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

—रेलवे के अधिकारी ने बताया कि 15 एकड़ जमीन जिला प्रशासन के उपयोग के लिए दी है. रेलवे स्टेशन परिसर में भी सूचना केंद्र बनवाया जा सकता है. डीएम ने कहा कि नवगछिया रूट से जितनी ट्रेनें गुजरती है, उसका भी डिस्प्ले कराया जाये.

—डीआइजी ने कहा कि किसी भी घटना के लिए 112 नंबर का प्रयोग किया जा सकता है. पदाधिकारी त्वरित गति से शिकायत की सुनवाई करेंगे. 18 जुलाई तक उन्होंने सभी कार्य पूर्ण कर लेने को निर्देशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें