नवगछिया स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के तहत होने के बाद भी विकास कार्य आरंभ नहीं हो पाया है. जो कार्य भविष्य में सुविधा देने के लिए शुरू भी किया गया, वह अधूरे होने के कारण वर्तमान में परेशानी का सबब बना हुआ है. जीआरपी थाना के लिफ्ट व एक्सीलेटर के लिए गड्ढा करके छोड़ दिया गया है. यह यात्रियों के लिए खतरा हो सकता है. वहीं, यात्री शेड के ऊपर का भाग हटा दिया गया है. ठंड में यात्रियों को खुले असमान के नीचे बैठना पड़ रहा है. नवगछिया स्टेशन से पटना जा रहे मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मैं बराबर काम के सिलसिले में पटना जाता हूं. 15 दिन पहले पटना से आने के दौरान रात्रि के समय स्टेशन पर लाइट कट गई थी. अंधेरा के कारण गड्ढा देख नहीं पाया. इसमें गिरते-गिरते बचा. खगड़िया जा रहे अनिल कुमार ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत चयन होने के बाद भी नवगछिया स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव है. विकास कार्य के नाम पर यात्री शेड के ऊपर छत का भाग हटा दिया गया है. ज्ञातव्य हो कि नवगछिया रेलवे स्टेशन को भारत सरकार द्वारा देश के 2023–24 के आम बजट में रेल मंत्रालय के अमृत भारत योजना के तहत चयन किया गया है. नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश है.
स्टेशन के विकास कार्यों पर खर्च होना है पांच करोड़
यात्रियों की सुविधा के लिए तीन लिफ्ट का निर्माण, एक फूट ओवरब्रिज निर्माण एवं दोनों प्लेटफार्म में यात्री शेड का विस्तार सहित प्लेटफार्म सतह सौंदर्यीकरण कार्य का विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया को विकसित करने के अलावा एप्रोच रोड स्टेशन के लुक को आकर्षण बनाने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है. स्टेशन पर लगभग पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि विकास कार्य के लिए खर्च किया जाना था. नवगछिया स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए सभी कार्यों की निविदा अमृत भारत योजना के तहत प्रकाशित कर दी गयी है. अप्रैल में ही कार्य प्रारंभ होना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है