मद्य निषेध (उत्पाद) विभाग की टीम ने बुधवार को लोदीपुर थाना क्षेत्र के गोराडीह रोड से शराब लदे दो पिकअप को जब्त किया. टीम ने एक खड़ी पिकअप गाड़ी से 540 लीटर और दूसरी पिकअप गाड़ी से भी 540 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. मामले में समस्तीपुर के रहने वाले चालक किट्टू कुमार और खलासी संतोष कुमार राय को गिरफ्तार की है. बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद सभी को उत्पाद थाना लाया गया. जहां शराब की गिनती की गयी. मद्य निषेध पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज किया है. मद्य निषेध थानाध्यक्ष एसआइ नितिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से गोराडीह रोड के रास्ते शराब की बड़ी खेप ले जायी जा रही है. वे लोग पहले जमसी पहुंचे. जहां रास्ते में ही उन्हें एक पिकअप सड़क किनारे मिली. उस पर कोई भी सवार नहीं था. संदेह होने पर उसके डाले में रखे सामानों की जांच की गयी तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें मिली. वे लोग उक्त ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई कर ही रहे थे कि उसी वक्त वहां से एक और पिकअप गुजरने लगी. भीड़ जमा हो जाने की वजह से चालक ने अपने वाहन को धीरे कर दिया. पुलिस को देख वह हड़बड़ाने लगा. इस पर उनकी टीम ने उक्त पिकअप को भी रोक लिया. जब उसकी जांच की गयी तो उसमें भी भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पकड़ी गयी. जिसके बाद उक्त पिकअप के चालक व खलासी को पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष नितिन कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान टीम में एएसआइ विनोद कुमार चौहान, एएसआइ प्रमोद कुमार पासवान, एएसआइ राकेश कुमार, सिपाही शुभम कुमार सिंह सहित मद्य निषेध पुलिस के जवान और गृहरक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है