रंगरा प्रखंड के कोसकीपुर सोहरा के 40 बच्चों को लेकर विभाग ने दिया है ऐसा निर्देश. बच्चों के अभिभावक शिक्षा विभाग के कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं. Instructions to enroll eighth pass children in a school 20 kilometers away भागलपुर. रंगरा प्रखंड के कोसकीपुर सोहरा के आठवीं पास करीब 40 बच्चों को गांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर पंचायत के ही हाईस्कूल सोहरा में नामांकन के लिए अधिकृत किया गया है. गांव से अभिभावकों आर बच्चों को जब से यह सूचना मिली तब से वे लोग मायूस हैं. पिछले दो दिनों से अभिभावक शिक्षा विभाग के कार्यालयों की दौड़ लगा रहे हैं. अब तक कोई निदान सामने नहीं आया है. कटाव के कारण बदल गयी थी गांव की भौगोलिक स्थिति कोसकीपुर – सहोरा गांव कोसी नदी का तटवर्ती इलाका है. 1980 के दशक से ही गांव में कटाव जारी है. जिसके कारण कोसकीपुर और सोहरा गांव अलग अलग हो गया. वर्तमान में दोनों गांव के बीच कोसी नदी की तीन धारा बहती है. कोसकीपुर से तीन नदी को पार कर सोहरा गांव आना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में कोसकीपुर के लोग पहले कटिहार जिले के कुर्सेला जाते हैं फिर वहां से ग्रामीण अपने पंचायत मुख्यालय में आते हैं. सड़क मार्ग से दोनों गांवों की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है. अभिभावकों ने कहा अभिभावक खगेश कुमार, सुबोध साह, मुकेश राम, प्रदीप राम, रामजी महतो, वरूण दास, विजय राम आदि ने बताया कि उनलोगों के गांव के छात्र कटिहार जिले के कुर्सेला उच्च विद्यालय में पढ़ते हैं. यह गांव का सबसे नजदीकी हाईस्कूल है. कुर्सेला भी गांव से करीब तीन किलोमीटर है. इस बार जब वे लोग नामांकन के लिए गये तो स्कूल में नामांकन लेने से मना कर दिया और कहा गया कि शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों की अनुमति के बाद ही नामांकन संभव है. उनलोगों को पहले भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी फिर कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुमति के बाद ही नामांकन संभव है. चार किलोमीटर दूर बगीचे के रास्ते कैसे जाएंगी छात्राएं मध्य विद्यालय गौरा चौकी नाथनगर की चार छात्रा – छात्राएं सरस्वती कुमारी, प्रिंस कुमार, पायल कुमारी, तारा कुमारी भी शिक्षा विभाग कार्यालय की दौड़ लगा रही हैं. चारों विद्यार्थियों के अभिभावकों ने बताया कि उनलोगों को गोड्डी बदरपुर हाईस्कूल में नामांकन कराने के लिए अधिकृत किया गया है. उक्त विद्यालय उनलोगों के घर से चार किलोमीटर दूर है. जहां जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. लोग दो से तीन बगीचे को पार कर वहां जाते हैं. वे लोग रोजाना कैसे स्कूल जाएंगे. सबों ने विभाग को आवेदन दे कर मांग की है कि उनलोगों का नामांकन डाट बाट हाईस्कूल में अगर करा दिया जाय तो वे लोग आसानी से अपनी पढ़ाई को जारी रख सकेंगे.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
आठवीं पास बच्चों को 20 किलोमीटर दूर स्कूल में नामांकन कराने का निर्देश
Advertisement
![भागलपुर, तिलकामांझी चौक की तस्वीर](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/भागलपुर-तिलकामांझी-चौक-की-तस्वीर-scaled.jpg)
रंगरा प्रखंड के कोसकीपुर सोहरा के 40 बच्चों को लेकर विभाग ने दिया है ऐसा निर्देश. बच्चों के अभिभावक शिक्षा विभाग के कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं.
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition