26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:58 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar: भागलपुर में नदी किनारे गए एक व्यक्ति को मगरमच्छ ने खदेड़ा, मुश्किल से बची जान

Advertisement

Crocodile in Ganga River: भागलपुर में इन दिनों मगरमच्छ के दहशत से लोग परेशान हैं. ताजा मामला आठगांवा पन्नूचक पुरानी के घोघा नदी का है. यहां मगरमच्छ ने एक व्यक्ति को शिकार करने के उद्देश्य से खदेड़ दिया. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर गांव तक भागने में सफल रहा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Crocodile in Ganga River: भागलपुर में इन दिनों मगरमच्छ के दहशत से लोग परेशान हैं. खासकर मजदूर और किसान ज्यादा भयभीत है. ताजा मामला आठगांवा पन्नूचक पुरानी के घोघा नदी का है. यहां मगरमच्छ ने एक व्यक्ति को शिकार करने के उद्देश्य से खदेड़ दिया. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर गांव तक भागने में सफल रहा. जिसके बाद ग्रामीणों ने नदी में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग की टीम को दी. इधर, सूचना इलाके में मगरमच्छ मिलने की सूचना मिलने के बाद मगरमच्छ को ढूंढने की कोशिश की. पर वह किसी को नहीं मिला नहीं.

सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलाया गया अभियान

इधर, ग्रामीणों की सूचना पर भागलपुर कहलगांव वन रेंज के अधिकारी ब्रजकिशोर सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मगरमच्छ को खोजने के लिए आठगांवा पन्नूचक पुरानी पहुंची. यहां टीम ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खोजी अभियान चलाया. लेकिन वन विभाग की खोजी टीम को मगरमच्छ कहीं नहीं दिखा. वन विभाग की टीम ने घोघा नदी व आठगांवा पुरानी के सहायक धार में भी मगर मच्छ को खोजा लेकिन शातिर मगरमच्छ कहीं छू-मंतर हो गया. शाम खोजी अभियान चलाने के बाद भी वन विभाग की टीम को मगरमच्छ कहीं नहीं दिखा. इसलिए खोजी टीम को शाम में खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

जगह बदलते रहता है मगरमच्छ

इलाके में मगरमच्छ मिलने को लेकर वन रेंज के अधिकारी ब्रजकिशोर सिंह मगरमच्छ पानी में विचरण करने वाला जीव है. यह एक जगह स्थिर नहीं रहता है. हमेशा जगह बदलते रहना मगर के स्वभाव में होता है. संभव है कि लोगों की भीड़ को देखकर मगरमच्छ इलके से दूर चला गया होगा. घोघा नदी व आठगांवा पुरानी के सहायक धार में मगरमच्छ को खोजी टीम ने खोजा. लेकिन शाम तक टीम को मगरमच्छ कहीं नहीं दिखा.

कहलगांव में नजर आया मगरमच्छ

बता दें कि बीते गुरुवार को दो बड़े मगरमच्छ कहलगांव के बटेश्वरस्थान के पास धूप सेंकते दिखे. इसके बाद मंदिर में पूजा करने आए भक्त काफी सहम गए. दोनों मगरमच्छ गंगा नदी से निकलकर किनारे में आराम फरमा रहे थे. लोगों ने जैसे ही उनपर पत्थर फेंका दोनों मगरमच्छ नदी में उतर गए. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई की यही मगरमच्छ बटेश्वर स्थान से लेकर घोघा तक विचरण कर रहा है. इलाके में मगरमच्छ नजर आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. भय के बीच भक्त गंगा नदी में डूबकी लगा रहे हैं. नदी के एक्सपर्ट माने जाने वाले मछुआरे तक भयभीत हैं. लोगों ने वन विभाग की टीम से मगरमच्छ को गंगा नदी से पकड़ने की मांग की है.

गंगा के घाटों पर लोग हैं भयभीत

बता दें कि बीते दिनों सुलतानगंज में घाट किनारे मगरमच्छ ने स्नान कर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर उसके पैर को चबा लिया था.. गंगा के तट पर रहने वाले लोग मगरमच्छ से परेशान हैं. दरअसल, जिले में गंगा नदी पर सभी लोग आश्रित हैं, नदी से कई लोगों की जीविका जुड़ी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर सुलतानगंज, भागलपुर व बटेश्वर स्थान में बिना गंगा स्नान के कोई धर्म-कर्म संभव नहीं है. इस वजह से लोग काफी परेशान हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें