15.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 09:16 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Aurangabad News : जिले के बनेगा 62 पंचायत सरकार भवन

Advertisement

Aurangabad News:टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग से संवेदक को मिला कार्यादेश

Audio Book

ऑडियो सुनें

औरंगाबाद/अंबा. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 12 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का रास्ता साफ हो गया है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत संवेदक को विभाग द्वारा कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है. जल्द ही सभी पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू होगा. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा 30 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस संबंध में कुटुंबा विधायक राजेश कुमार के प्रतिनिधि रामपति राम ने बताया कि विधायक के प्रयास से कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नवीगर प्रखंड के बरियांवा, टंडवा, हरिहर उर्दाना, कुटुंबा प्रखंड के कर्मा बसंतपुर, भरौंधा, संडा, वर्मा, घेउरा, बलिया व अंबा तथा देव प्रखंड के बेढ़ना पंचायतों में सरकार भवन का निर्माण कराया जाना है. एक पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर पंचायती राज विभाग द्वारा ढाई करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने बताया कि 12 पंचायत सरकार भवन के निर्माण में 30 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे. निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि इस महीने के अंतिम सप्ताह तक सभी पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य शुरू होंगे. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. शेष बच्चे पंचायतों में भवन के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम, प्रवक्ता रमाकांत पांडेय, महाराज मेहता, डॉ उदय मेहता, दिलीप यादव, जनेश्वर यादव, कृष्णा यादव, अविनाश राम, दशरथ भारती, डॉ वीरेंद्र मेहता, संजय मेहता, मनोज मेहता, संतन सिंह, श्याम बिहारी सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजू तिवारी, प्रमोद राम, नंदकिशोर यादव, सविता देवी, उदय राम, ओम सोनी, शेखर गुप्ता, नागेश्वर यादव, राजकिशोर चौहान, जगदीश यादव, जीतवहन राम आदि ने हर्ष व्यक्त किया है. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि विधायक के प्रयास से लगातार सभी क्षेत्रों में कार्य कराये जा रहे हैं.

कार्यों के निबटारा में लोगों को होगी सहूलियत

पंचायत सरकार भवन बनने के बाद आम लोगों को सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्य के लिए अधिक भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा. प्रखंड कार्यालय के बजाय पंचायत स्तर पर ही सभी कार्यों का निबटारा किया जायेगा. वहां पंचायत के मुखिया, सचिव, सरपंच, सचिव समेत सभी प्रतिनिधियों को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. इसके अलावा किसान सलाहकार, राजस्व कर्मचारी, आवास सहायक, पंचायत से जुड़े कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, रोजगार सेवक एवं अन्य कर्मी भी पंचायत सरकार भवन में बैठेंगे. पंचायत सरकार भवन से लोगों को आवासीय, जाति व आय प्रमाण पत्र के आवेदन का भी निबटारा किया जायेगा. जिले के विभिन्न प्रखंडों में 62 पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य कराये जाने हैं.

एक अरब 55 करोड़ से अधिक होंगे खर्च

कुटुंबा प्रखंड समेत जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाना है. जानकारी के अनुसार नवीनगर प्रखंड अंतर्गत 10 पंचायत में निर्माण कार्य कराया जाना है. इनमें बेलाईं, पिपरा, बरियांवा, नाउर, टंडवा, ठेंगो, राजपुर, कंकेर, रामनगर व हरिहर उर्दाना का नाम शामिल है. ओबरा प्रखंड अंतर्गत नौ पंचायत में निर्माण कार्य कराया जाना है, इनमें महुआंव, मलवा, डिहरा, चंदा, भरूब, अमिलोना, बभंडिहा, कंचनपुर व कारा पंचायत शामिल है. बारुण प्रखंड के पांच पंचायत बड़ी खुर्द, काजीचक, रिउर, खैरा व पौथु, दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत पांच पंचायत शमशेर नगर, अंछा, सिंदुवार, महावर व बेलवा में निर्माण कार्य कराया जाना है. मदनपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी उमगा, चेई नवादा, महुआवां, घोड़ा डिहरी व घटनाइन, रफीगंज प्रखंड अंतर्गत पोगर, अरथुआ, भदुकी कला, कोटवारा, बलार, गोरडिहा, बौर व चेंव पंचायत, देव प्रखंड के पूर्वी केतकी, पवई, इसरौर, बेढ़ना व पश्चिमी केताकी, गोह प्रखंड अंतर्गत अमारी, फाग, मीरपुर व हमासपुर पंचायत, सदर प्रखंड औरंगाबाद के पडरांवा, फेसर व पोईंवा पंचायत तथा हसपुरा प्रखंड के अहियारपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य कराया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें