औरंगाबाद ग्रामीण. मुख्य बाजार पथ की पुरानी सब्जी मंडी पर बुलडोजर चलाने और व्यवसायियों को जबरन हटाने के विरोध में आक्रोश उभर गया. सोमवार की शाम सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की. व्यवसायियों का कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया था. इसके बाद भी बुलडोजर से उनके सपनों को ध्वस्त कर दिया गया. आखिर सैकड़ों परिवार जायेंगे कहां. जिला प्रशासन द्वारा उनके लिए जगह की व्यवस्था नहीं करायी गयी. आक्रोशितों ने कहा कि जब तक उनके साथ न्याय नहीं होगा, तब तक वे विरोध करते रहेंगे और अपनी जगह पर कायम रहेंगे. इधर, जानकारी मिली कि एक तरफ सब्जी मंडी पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही थी, तो दूसरे तरफ व्यवसायी विरोध जता रहे थे. देखते-देखते उनका विरोध आक्रोश में बदल गया. मुख्य बाजार पथ पर आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है