17.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 12:09 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

तरारी में पटरी पर लौटेगी विकास की गाड़ी : उप मुख्यमंत्री

Advertisement

एनडीए की चुनावी सभा में जुटे दिग्गजों ने किया जीत का दावा, विपक्षियों पर साधे कई निशाने

Audio Book

ऑडियो सुनें

पीरो.

मंगलवार को पीरो में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के नामांकन के बाद हाइ स्कूल के मैदान में एनडीए की ओर से एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सूबे के दो उप मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक समेत राजनीति के दर्जनों दिग्गज शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अवरुद्ध तरारी क्षेत्र के विकास की गाड़ी फिर से पटरी पर लौटेगी. उन्होंने कहा कि तरारी के विधायक रहे सुनील पांडेय ने यहां विकास को एक नयी गति दी थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में विकास की उस गति पर ब्रेक लग गया था, लेकिन अब एकबार फिर विशाल प्रशांत उसी जोश और सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के साथ तरारी की जनता का आशीर्वाद लेने आये हैं. सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जयंत राज, सुमित सिंह, संतोष सिंह, केदार प्रसाद गुप्ता, जनक राम विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, अमरेंद्र प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि ने कहा कि एनडीए सबका साथ और सबके विकास की बात करती है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और सूबे की सरकारें विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बदल गया है. बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. अब विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए वे लोगों को जात-पात में विभाजित कर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं, लेकिन बिहार और तरारी की जनता इन्हें अच्छी तरह पहचान गयी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व सांसद आरके सिंह, मीना सिंह, विधान पार्षद राधाचरण साह, श्रीभगवान कुशवाहा, पूर्व विधायक सुनील पांडेय, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय समेत दर्जनों अन्य नेताओं ने कहा कि तरारी की जनता से भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की. सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने जबकि संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया. सभा में मदन स्नेही, रवि केशरी, उदय सिंह, सोनू वर्मा, संजय सिंह समेत एनडीए के कई नेता व हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने गड़हनी में उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित कई नेताओं को किया स्वागत : गड़हनी. मंगलवार को गड़हनी गोला पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज, परिवहन मंत्री शीला मंडल, कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पंचायती राज्य मंत्री केदार साह, पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा सहित कई नेताओं को फूलमाला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित जदयू के सोशल मीडिया प्रभारी मो. इमरान अहमद उर्फ सोनू के नेतृत्व में किया गया. बता दें कि सभी मंत्री व नेता पिरो में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन से लौट रहे थे, उस दरम्यान ही गड़हनी में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान जिला प्रवक्ता शंभु प्रसाद सोनी, संजीत चंद्रवंशी, राम बच्चन सिंह, राम प्रवेश सिंह कुशवाहा, राधेश्याम गुप्ता, विनय पासवान, श्यामनंदन सिंह, शाहिद अंसारी, मोहन राम सहित कई जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे.

भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने किया नामांकन, दिग्गजों का लगा जमावड़ा

पीरो.

तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने पूरे लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. तरारी के पूर्व विधायक सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय के नामांकन जुलूस में हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ एनडीए के घटक दलों के दिग्गज नेता, विधायक और बिहार सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए. नामांकन के लिए बाजे-गाजे के साथ निकले समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने विशाल प्रशांत के जीत के दावे के साथ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद विशाल प्रशांत पीरो अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और वहां अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष अपना विहित प्रपत्र में अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद विशाल प्रशांत और पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने तरारी से जीत का दावा करते हुए कहा कि नामांकन जुलूस में लोगों की उमड़ी भीड़ से साफ झलकता है कि तरारी की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद देने का पूरी तरह मन बना लिया है. इधर मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नारायण सिंह ने नाजिर रसीद कटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें