आरा.
ऑपरेशन सतर्क के तहत गाड़ी सं-12368 के कोच सं-एस /3 से लावारिस अवस्था में शराब की खेप आरपीएफ ने बरामद किया. यह उपलब्धि प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर खड़ी ट्रेन से मिली. आरपीएफ ने बरामद शराब को रेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया, जहां रेल थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार रविवार को आरपीएफ को किसी ने गुप्त सूचना दी की गाड़ी संख्या 12368 के स्लीपर तीन में एक बैग में के एक झोला लावारिस हालत में है. सूचना मिलने पर ड्यूटी में कार्यरत सउनि-राजू प्रसाद साथ प्र०आ०-कमलापति सिंह व आ -उतम कुमार समय-02:52 बजे प्लेटफाॅर्म सं-01,आरा स्टेशन आगमन पर उसमें संलग्न कोच सं-एस /3 में पहुंचे, तो मौके पर उक्त गाड़ी के मार्गरक्षण दल के इंचार्ज प्रआ -अखिलेश कुमार सिंह रेसुब पोस्ट मोकामा उपरोक्त वजनीदार काले रंग का एक पिट्ठू बैग एवं ब्लू रंग का एक चेकदार झोला सुपुर्द किया. कोच में बैठे यात्रियों से उक्त बैग व झोला के संबंध में पूछने पर कोई अपना होना नहीं बताया. उक्त बैग व झोला को लेकर रेसुब पोस्ट आरा आये, जिसे जांच करने पर उससे शराब बरामद की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है