फोटो:44- अपने माता-पिता के साथ सूरज कुमार (फाइल फोटो). प्रतिनिधि, अररिया संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए. इस परीक्षा में अररिया के लाल सूरज कुमार ने 294वां रैंक हासिल किया है. यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण किए आइएएस अधिकारी सूरज कुमार जिला मुख्यालय अररिया के आश्रम चौक रोड वार्ड संख्या 14 निवासी हैं. सूरज ने 10वीं तक की पढ़ाई अररिया पब्लिक स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई डीपीएस रांची से किया है. इसके बाद उन्होंने पटना एम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई से ग्रेजुशन किया. जिस परीक्षा को वें पहली बार में ही क्वालिफाइड कर लिए. अविनाश के पिता घूम घूम कर फेरी वाले कार्य करते हैं व माता गृहणी हैं. एमबीबीएस की परीक्षा को प्रथम बार में क्वालिफाइड के बाद उन्हें यूपीएससी ने आकर्षित किया व आइएएस बनकर देश की सेवा करने का सपना देखकर तैयारी के लिए दिल्ली चले गए. हालांकि उनके लिए यह आसान नहीं था. यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली आने का फैसला थोड़ा मुश्किल भरा रहा. पूरे तन मन से पढ़ाई करने के साथ ही यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेंप्ट में ही अररिया के लाल सूरज कुमार ने यह परीक्षा भी क्लियर कर लिया. उन्होंने बताया कि रोजाना कई घंटे पढ़ाई करते हुए यूपीएससी के लिए पूरी तरह समर्पित रहे. आखिरकार वें यूपीएससी 2023 में सभी राउंड को क्लियर करने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया 294वां रैंक हासिल किया है. सूरज कुमार ने यूपीएससी परीक्षा महज 24 साल की उम्र में अच्छे रैंक के साथ क्लियर किया है. सूरज ने जिले के यूपीएससी एस्पिरेंट्स को सिलसिलेवार ढंग से गंभीरतापूर्वक पढ़ने की सलाह दी है. उनका कहना है कि बिना सेल्फ स्टडी के यूपीएससी क्लियर नहीं किया जा सकता. आज वें अररिया जिला के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गये हैं.
Advertisement
अररिया के लाल ने प्रथम बार में ही निकाला यूपीएससी की परीक्षा, लाया 294 वां रैंक
Advertisement
![अररिया, सुंदरनाथ मंदिर](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/अररिया-सुंदरनाथ-मंदिर.jpg)
अररिया के लाल ने प्रथम बार में ही निकाला यूपीएससी की परीक्षा, लाया 294 वां रैंक
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition