19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:22 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

आग से सात परिवार का 14 घर जले, लाखों की क्षति

Advertisement

आग से सात परिवार का 14 घर जले, लाखों की क्षति

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, नरपतगंज

नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 में शनिवार को आग लगने से सात परिवार का 14 घर जल गये. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद चापाकल व पंपसेट की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं नरपतगंज थाना से पहुंचे अग्निशामक को घटनास्थल पर जाने के लिए रास्ता नहीं रहने के कारण वापस लौटना पड़ा. घर में रखे अनाज, वस्त्र, नगद, जेवरात सहित लाखों रुपये का सामान जल गये. अगलगी पीड़ितों में रामदेव मंडल, विष्णुदेव मंडल, नागो मंडल, महेश्वर मंडल, मसोमात मंजू देवी, जयकुमार मंडल, अशर्फी मंडल शामिल हैं. अगलगी में 25 लाख रुपये क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे वार्ड पार्षद प्रलयंकर सिंह उर्फ गब्बर सिंह, समीर उर्फ मुन्ना ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए अंचल पदाधिकारी को फोन कर अविलंब मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग किया है. वहीं सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज दिया गया है. अगलगी पीड़ित परिवारों को चिह्नित कर जल्द ही सभी परिवारों के बीच सरकारी सहायता के तहत मिलने वाला राशि उपलब्ध कराया जायेगा.

————————————————————————————

मानिकपुर में अलग-अलग जगह में हुए अगलगी में 144 परिवार हुए बेघर

सभी खुले आसमान में रहने को हैं विवश

नहीं मिली सरकारी सहायता के तहत राशि

फोटो-14- खुले आसमान में रहते पीड़ित परिवार

प्रतिनिधि, नरपतगंज

प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के अलग-अलग तीन जगह पर पांच दिन की अंतराल में 144 परिवार अगलगी में बिखर हो गये. जबकि इस घटना में 200 से अधिक घर जलकर राख हो गया है. जहां सभी परिवार बेघर हो गये हैं. अगलगी पीड़ित परिवारों को आज तक सरकारी सहायता के तहत राशि उपलब्ध नहीं कराया गया है. सभी परिवार खुले आसमान में आज भी रहने को विवश हैं. मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक लालपुर में 100 घर व अमरोरी गांव में अलग अलग जगह पर हुई, अगलगी के बाद जहां पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. वहीं प्रशासन द्वारा तीनों जगह पर शनिवार को शिविर लगाकर पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था की. शनिवार को सीओ रविंद्र कुमार सहित राजस्व कर्मी पहुंचकर तीनों जगह पर पीड़ित परिवारों को सूचीबद्ध किया. मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में 79 व अमरोरी गांव में 65 परिवारों को सूचीबद्ध किया गया. इस अगलगी में पीड़ित परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया है. सभी पीड़ित परिवार छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को विवश दिख रहे हैं. सभी का कहना है कि भगवान का यह इंसाफ ठीक नहीं है. सभी अपने किस्मत को कोसते दिखे घटना के तीन दिन बाद भी पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं होने से आक्रोश दिख रहा है. जानकारी देते सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि तत्काल तीनों जगह पर भोजन की व्यवस्था करवाई गई है. तीनों जगह से 144 परिवार को सूचीबद्ध किया गया है. सभी का बैंक खाता नंबर लिया गया है. जल्द ही सभी को आरटीजीएस के माध्यम से खाता में सहायता राशि भेज दिया जायेगा.

——————————————————————

लक्ष्मीपुर में ट्रैक्टर की ठोकर से व्यक्ति की मौत

प्रतिनिधि, नरपतगंज

फुलकाहा थाना के अचरा पंचायत के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 14 में शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान फारबिसगंज अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे फुलकाहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया. मृतक में लक्ष्मीपुर वार्ड 14 निवासी 65 वर्षीय उदमार यादव पिता स्व रवि यादव बताया जा रहा है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय उदमार यादव, पिता रवि यादव शनिवार को अपने दरवाजे के आगे सड़क के किनारे शौच के लिए गए हुए थे. जहां वापस अपने दरवाजे पर आ ही रहे थे की इसी दौरान पूरब की दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने फुलकाहा पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार सदल बल के साथ फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया. ट्रैक्टर फूलचंद यादव उर्फ छोटकन यादव का बताया जा रहा है.

——————————————————-

जोगबनी- फारबिसगंज से अयोध्या सीधी ट्रेन सेवा बहाल करने की मांग तेज

प्रतिनिधि, फारबिसगंज

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण व भारतीय रेल के मानचित्र पर उपेक्षित इस पिछड़े क्षेत्र के लोगों के चिरलंबित समस्याओं को यथा शीघ्र समाधान करने की मांग तेज हो गयी है. स्थानीय लोगों ने भारत नेपाल सीमा जोगबनी से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा बहाल करने की मांग की है. पूर्वोत्तर क्षेत्र की व्यवसायिक राजधानी कोलकाता जाने वाली जोगबनी कोलकाता एक्सप्रेस सप्ताहिक ट्रेन को प्रतिदिन किये जाने के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जोगबनी फारबिसगंज रेल स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है. स्थानीय लोगों ने कटिहार हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को जोगबनी से चलने की मांग रेलवे से की है.

——————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें