14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 02:26 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार में 24 घंटे के अंदर डेंगू के रिकॉर्ड 396 नये मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा छह हजार के पार

Advertisement

बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 6005 तक पहुंच गयी है. दूसरी ओर शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों में और 42 मरीजों को भर्ती कराया गया है. पटना में सबसे अधिक 174 नये डेंगू मरीज मिले हैं, जबकि भागलपुर में 36, मुंगेर में 26, मुजफ्फरपुर में 19 और बेगूसराय में 17 डेंगू मरीज मिले हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना. राज्य में शुक्रवार को एक दिन में डेंगू के 396 नये मरीज पाये गये. अब तक एक दिन में मिलने वाले नये डेंगू मरीजों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके साथ ही राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 6005 तक पहुंच गयी है. दूसरी ओर शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों में और 42 मरीजों को भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना में सबसे अधिक 174 नये डेंगू मरीज मिले हैं, जबकि भागलपुर में 36, मुंगेर में 26, मुजफ्फरपुर में 19 और बेगूसराय में 17 डेंगू मरीज मिले हैं.

सितंबर महीने में अब तक 5730 डेंगू मरीज मिल

विभाग के अनुसार राज्य में सितंबर महीने में अब तक 5730 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. डेंगू मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. विभाग के अनुसार शुक्रवार को 42 नये मरीज अस्पताल में भर्ती कराये गये. भागलपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 180 पर पहुंच गयी है. पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में 28, एम्स पटना में 25, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में 13, नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में 23 और भगवान महावीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज पावापुरी में 24 डेंगू मरीज भर्ती हैं.

बेगूसराय में डेंगू के 17 नये मरीज, कुल संख्या पहुंची 280

बेगूसराय जिले में डेंगू के कुल 17 नये मरीज शुक्रवार को मिले. डेंगू मरीजों की कुल संख्या 280 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज कुल 99 मरीजों के डेंगू की जांच की गयी. सीएस डा प्रमोद कुमार ने लोगों से अपील किया है कि वे डेंगू को लेकर धबराएं नहीं वरन पूरी सावधानी बरतें. डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए नगर निगम बेगूसराय के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. आज विभिन्न वार्डो में एंटी लार्वा का एवं वार्ड नंबर 4041 एवं 45 के मुख्य मार्ग पर फॉगिंग कराया गया. वहीं हरहर महादेव चौक से कर्पूरी स्थान चौक, गांधी चौक से कॉलेजिएट स्कूल होते हुए फॉगिंग कराया गया. डेंगू से बचाव को लेकर लोगों से साफ-सफाई रखने की भी अपील की जा रही है. इस दौरान मेयर पिंकी देवी ने निगम के द्वारा चलाये जा रहे अभियान का जायजा लिया.

गया में मिले डेंगू से तीन और संक्रमित, 14 भर्ती

गया जिले में जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने कहा कि अब डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने लगी है. फिलहाल छह पॉजिटिव व आठ संदिग्ध मरीजों का इलाज मगध मेडिकल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. इधर मगध मेडिकल के अस्पताल प्रबंधक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि तीन पिंडदानी पेट दर्द व अनपच होने की शिकायत में यहां इलाज के लिए पहुंचे हैं. इसमें तीनों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

Also Read: बिहार में नौ में से तीन खनिज ब्लाक की टेंडर प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, अगले साल से खनन की संभावना

डेंगू का नहीं कम हो रहा खौफ, 24 घंटे में मिले 13 पॉजीटिव

गोपालगंज में डेंगू का डंक रूकने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में 13 पॉजीटिव मरीज मिले हैं. सदर अस्पताल के जांच में एक और 12 मरीज निजी क्लिनिकों में पाये गये है. इसमें एक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है. अस्पताल रोड में जांच के दौरान तुरकाहां के सबेया खातून से स्थिति गंभीर देख रेफर किया गया. वहीं अन्य मरीजों का इलाज डॉक्टरों केकी देख-रेख में चल रहा है. उनकी स्थिति में सुधार हो रहा. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 20 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है. वहीं नगर पर्षद प्रतिदिन शहर में फॉगिंग कराने का दावा कर रहा है. अधिकतर शहरवासियों की शिकायत है कि उनके मोहल्ले में फॉगिंग आजतक नहीं हुई है. लोगों में फॉगिंग को लेकर आक्रोश भी है. वीआइपी, अधिकारियों व मुख्य रोड तक ही फॉगिंग दिखावे के लिए होने की बात कही जा रही.

पूर्णिया में डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 95

पूर्णिया जिले में डेंगू के मरीज का आंकड़ा सौ के करीब पहुंच गया. पिछले तीस घंटे में डेंगू के मरीज की संख्या 70 से बढ़कर 95 तक पहुंच गयी है. गुरुवार तक 70 मरीज थे जो शुक्रवार को 95 पहुंच गया. यानी दो दर्जन से अधिक डेंगू के नये केस सामने आये हैं. इसमें से जीएमसीएच में 8 मरीज भर्ती हैं. ये सभी मरीज कटिहार, अररिया व एक खगड़िया के हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 38 डेंगू के मरीज पाये गये. इसमें से कई स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर आर पी मंडल ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 25 नये मरीज मिले हैं.

जीएमसीएच में 8 डेंगू के मरीज भर्ती

जीएमसीएच में 8 डेंगू के मरीज भर्ती है. जो सभी पूर्णिया से बाहर के जिले के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि पूर्णिया का हॉट स्पॉट भवानीपुर बना हुआ है. भवानीपुर में करीब 30 डेंगू के मरीज है. डॉक्टर श्री मंडल ने बताया कि सभी भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर दिन संपर्क किया जा रहा है. भवानीपुर सहित सभी क्षेत्रों में फॉगिंग किया जा रहा है और डेंगू से बचाव को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से मच्छरदानी का प्रयोग करने, घर व इसके आसपास जमा पानी नहीं रखने और घर के आस पास साफ-सफाई रखने की अपील की है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें