15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 04:21 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार में करंट लगने से आधा दर्जन लोगों की मौत, लापरवाही कैसे पड़ रही भारी, इन 7 घटनाओं से जानें…

Advertisement

बिहार में इन दिनों रूक-रूक कर बारिश हो रही है. जिससे करंट के मामले बढ़े हैं. बिजली के तार की चपेट में आकर लोग झुलस रहे हैं. इनमें कई लोगों की मौत भी हुई है. पिछले कुछ दिनों में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. इधर 6 से अधिक मामले और आए हैं जिनमें करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हुई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार में करंट लगने से मौत के मामले इन दिनों तेजी से बढ़े हैं. सूबे में लगभग रोज ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें करंट लगने से जानमाल की क्षति हो रही है. बारिश के मौसम में करंट का खतरा बढ़ गया है ऐसे में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में करंट लगने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई..

1) बेतिया में करंट लगने से युवक झुलसा, रेफर

बेतिया के बैरिया थाना के सामने मिठाई दुकानदार नीरज कुमार शुक्रवार को दुकान की साफ-सफाई करते समय बिजली तार की चपेट में आ जाने से झुलस गया. उक्त युवक का इलाज आनन फानन में बैरिया पीएचसी में किया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा दिया. झुलसा युवक तधवा निवासी कृष्ण प्रसाद का पुत्र नीरज कुमार बताया जा रहा है. वह बैरिया में अपनी मिठाई की दुकान चलाता है.

2) दरभंगा करेंट लगने से बच्चे की मौत

दरभंगा के सकतपुर थाना क्षेत्र की लगमा पंचायत के लगमा कुटी टोला निवासी विकास मित्र उषा देवी के 10 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सदाय की मौत करेंट लगने से हो गयी. वह दो भाई व एक बहन था. वह भाई-बहनों में सबसे छोटा था. घर के पास बिजली के तार में वह स्पर्श कर गया. इससे झुलस गया. परिजन नजदीक के निजी क्लीनिक में ले गये. उसकी गंभीर स्थिति को देखते चिकित्सक ने दरभंगा जाने की सलाह दी. दरभंगा जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी है.

Also Read: बिहार में करंट लगने के मामले क्यों बढ़ रहे? इससे बचाव के क्या हैं उपाय? इंजीनियर से जानिए कहां रहें सतर्क..
3) आरा में रास्ते में गिरे तार की तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत

आरा के गीधा ओपी क्षेत्र के बीरमपुर गांव में शुक्रवार की शाम करेंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. मृत छात्र बीरमपुर गांव निवासी करीमन सांईं का 12 वर्षीय पुत्र सलमान सांईं था. वह चौथी का छात्र था. परिजनों ने बताया कि गांव में ही एक मजार है. वह किसी काम से मजार की ओर गया था. रास्ते में तार टूटकर गिरा था. वापस लौटने के दौरान वह तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया. उसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना दी गयी. तब उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहां डाॅक्टरों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

4) बांका में करंट से किशोरी की मौत

बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर पंचायत के गोविंदपुर गांव के कुबी टोला में बिजली की करंट लगने से एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. मृत किशोरी की पहचान कुबी टोला निवासी मुन्ना चौधरी की पुत्री राखी कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार शुक्रवार की सुबह वह ट्यूशन पढ़ने जाने वाली थी. इससे पहले शौच करने वह गांव स्थित बहियार जा रही थी. रास्ते में खेत की सिचाई के लिए लगाई गई बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. मृतका राखी कुमारी गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय गोविंदपुर में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. हादसे की सूचना पर चांदन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

5) सुपौल में करंट से मौत

सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा वार्ड संख्या आठ में गुरुवार की संध्या एक फर्नीचर मिस्री की करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक फर्नीचर मिस्त्री 55 वर्षीय विंदेश्वरी शर्मा सोहटा पंचायत वार्ड संख्या एक निवासी बताया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि विंदेश्वरी शर्मा किसी के घर पर कई दिनों से फर्नीचर बनाने का काम कर रहा था. इसी दाैरान ये हादसा हुआ होगा. शव को सोहटा चुन्नी पथ में बने पुल के समीप से बरामद किया गया. ग्रामीणों ने शव की पहचान करने के बाद इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी.

6) बगहा में करंट लगने से मौत

बगहा के रामनगर अंतर्गत धोकराहा पंचायत के विशुनपुरवा गांव में शुक्रवार सुबह 45 वर्षीय हजरत मियां विशुनपुरवा वार्ड नंबर 1 के निवासी करंट की चपेट में आ गया. परिजन आनन फानन में उसे लेकर स्थानीय पीएचसी पहुंचे. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हजरत मियां मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. सुबह बिजली के तार के संपर्क में आने से जख्मी हो गये. इलाज के लिए अस्पताल लेजाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार को होगा. उसके दो बेटे कश्मीर में रहकर काम करते हैं. उनके आने के पश्चात ही दफनाया जाएगा.

7) नवादा में करंट लगने से कोचिंग संचालक की मौत

नवादा के सिरदला थाना क्षेत्र के चौगांव गांव में आयोजित भोज में शामिल होने के लिए पहुंचे एक कोचिंग संचालक की मौत बिजली के करेंट की जद में आने से हो गयी. मृत युवक की पहचान लौंद चमोथा निवासी संजय कुमार के रूप में की गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, संजय लौंद में ही कोचिंग संचालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. चौगांव गांव में एक रिश्तेदार के यहां आयोजित भोज में शामिल होने के लिए पहुंचा था. जहां बिजली से चल रहे स्टैंड फैन अपनी ओर करने के चक्कर मे जैसे ही पंखे को हाथ लगाया, संजय कुमार पंखे से ही चिपक गया और उसकी मौत हो गयी. आनन फानन में ग्रामीण और रिश्तेदारों द्वारा संजय कुमार को सिरदला पीएचसी लाया गया. चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. कोचिंग संचालक की मौत की सूचना मिलते ही चमोथा और लौंद में कोहराम मच गया. अपने पीछे विधवा मां, पत्नी और बच्चों को छोड़ गया है. घटना की सूचना मिलते ही सिरदला पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें