IPL 2024 का 41वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद बीच खेला गया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 35 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस सीजन में रन-चेज और हाई स्कोर करने वाली टीम पिछले मुकाबले में फूस होती हुई नजर आई. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मालकिन काव्या मारन का रिएक्शन मैच के बाद काफी वायरल हो रहा है. बता दें, टीम मालकिन काव्या मारन हैदराबाद के द्वारा खेले गए सभी मैच को देखने के लिए मैदान में आती है. अपनी टीम को हारता देखकर वह पहली बार काफी हताश नजर आई.
![Srh के हार के बाद काव्या मारन का रिएक्शन वायरल, देखें तस्वीरें 1 Navbharat Times 109611761](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/navbharat-times-109611761.webp)
बता दें, इस सीजन में हैदराबाद के बल्लेबाज बेखौफ बैटिंग कर रहे हैं. सीजन में तीन बार टीम ने 250 का आंकड़ा पार किया है.
![Srh के हार के बाद काव्या मारन का रिएक्शन वायरल, देखें तस्वीरें 2 Navbharat Times 109611758 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/navbharat-times-109611758-1.webp)
आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अब्दुल समद हैदराबाद की आखिरी उम्मीद थे. कर्ण शर्मा की गेंद पर उनके आउट होते ही टीम की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई. इसके बाद काव्या मारन ने ऐसा रिएक्शन दिया.
![Srh के हार के बाद काव्या मारन का रिएक्शन वायरल, देखें तस्वीरें 3 Navbharat Times 109611756](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/navbharat-times-109611756.webp)
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हाथों से मैच पावरप्ले के दौरान ही निकलता हुवा नजर आ रहा था. पावरप्ले में ही टीम के चार विकेट गिर गए थे.
![Srh के हार के बाद काव्या मारन का रिएक्शन वायरल, देखें तस्वीरें 4 Navbharat Times 109611761 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/navbharat-times-109611761-1.webp)
अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 5 में से 4 जीत हासिल की थी. वहीं बाद में खेलते हुए 2 मैच में एक जीत मिली थी. आरसीबी के खिलाफ रन चेज में टीम की पोल खुल गई. लगातार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली टीम दबाव में 200 तक भी नहीं पहुंच पाई.
![Srh के हार के बाद काव्या मारन का रिएक्शन वायरल, देखें तस्वीरें 5 Navbharat Times 109611760](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/navbharat-times-109611760.webp)
पिछले साल पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर रहने वाली हैदराबाद इस बार तीसरे नंबर पर है. 8 मैचों में टीम को 5 जीत और 3 हार मिली है. नए कप्तान पैट कमिंस इसकी बड़ी वजह हैं.