12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

हमास चीफ याह्या सिनवार को इजरायल ने मारा, गला दबाकर हत्या करने में था माहिर

Yahya Ibrahim Hassan Sinwar : हमास चीफ इस्माइल हानिए की हत्या के बाद उसका उत्तराधिकारी बना याह्या सिनवार मारा गया है. इजरायली सैनिकों ने उसे एक रुटीन गश्त के दौरान मार गिराया. उसकी अंगुली को काटकर उसका डीएनए टेस्ट किया गया और फिर बताया गया कि सिनवार मारा गया. सिनवार एक साथ कई लोगों को मार दिया करता था, जिसकी वजह से उसे खान यूनिस का कसाई कहा जाता था. खान यूनिस गाजा में रिफ्यूजी कैंप है. पढ़ें, सिनवार के आतंक की पूरी कहानी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Yahya Ibrahim Hassan Sinwar : अपने दुश्मनों को चुन-चुनकर मारने का दावा करने वाले इजरायल ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. हमास चीफ इस्माइल हानिये को ईरान में घुसकर मारने के बाद इजरायल ने उसके उत्तराधिकारी याह्या सिनवार की भी हत्या कर दी है. चूंकि याह्या इब्राहिम हसन सिनवार को मारने के लिए इजरायल ने कोई खास ऑपरेशन नहीं चलाया इसलिए जब सिनवार का शव बरामद हुआ तो इजयराल ने काफी जांच की और उसके बाद ही गुरुवार को यह घोषणा की कि उसने अपने एक और दुश्मन याह्या सिनवार को मार गिराया है. सिनवार को हानिए की मौत के बाद अगस्त में हमास का चीफ बनाया गया था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सिनवार की मौत पर कहा है कि शैतान को बहुत बड़ी क्षति हुई है, लेकिन अभी युद्ध समाप्त नहीं हुआ है.

कैसे मारा गया याह्या सिनवार

हमास चीफ याह्या सिनवार को रूटीन गश्त के दौरान इजरायली सैनिकों ने मार गिराया. उसे मारने के लिए अलग से कोई खास आॅपरेशन नहीं चलाया गया था. इजरायली सैनिकों ने दक्षिणी गाजा के राफा में सिनवार को मार गिराया. इस गश्ती के दौरान तीन हमास आतंकवादियों को इजरायल ने मार गिराया, सिनवार का शव जब मिला तो उसकी अंगुली काटकर पहले उसकी डीएनए जांच की गई और तब यह पता चला कि सिनवार मारा गया. इजरायल ने बताया है कि वह एक कमांडर की मौत नहीं मरा, बल्कि वह एक आदमी की तरह मरा, जिसे सिर्फ अपनी चिंता थी.  याह्या सिनवार की तलाश इजरायली सेना 7 अक्टूबर 2023 से ही कर रही थी. इस मनहूस दिन हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था और उसके 1200 सैनिकों को मार गिराया था. सैकड़ों महिलाओं और बच्चों को भी उठाकर ले गए, जिनकी अबतक रिहाई नहीं हो पाई है, जबकि वे गाजापट्टी के सुरंगों में ही हैं. 

Copy Of Add A Heading 66 1
हमास चीफ याह्या सिनवार को इजरायल ने मारा, गला दबाकर हत्या करने में था माहिर 3

गश्ती के दौरान तीन आतंकवादियों को इजरायली ने भागते हुए देखा और उन्हें ललकारा, जिसके बाद मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद तीन आतंकियों का शव मिला जिनमें से एक सिनवार की तरह दिख रहा था. सैनिकों ने उसकी अंगुली काटकर जांच के लिए भेजा. उसका डीएनए परीक्षण हुआ, जिसके बाद इजरायल ने उसके मारे जाने की घोषणा की.

Also Read : उमर अब्दुल्ला के पूर्वज हिंदू थे, दादा ने की थी आजाद कश्मीर की मांग, अब हैं ये चुनौतियां

खान यूनिस का कसाई याह्या सिनवार 

याह्या सिनवार को खान यूनिस का कसाई के नाम से जाना जाता है. उसने 1988 में एक साथ 12 फिलिस्तीनियों और दो इजरायली सैनिकों को मार दिया था, क्योंकि उन्होंने इजरायल की मदद की थी, इसी वजह से उसे खान यूनिस का कसाई के नाम से जाना जाता था. इस मामले में उसे इजरायल ने गिरफ्तार कर लिया था और वर्षों वह इजरायल की जेल में भी रहा था. जेल में रहते हुए भी उसने कुछ मुखबिरों की हत्या गला घोंटकर कर दी थी और उनका सिर सेल से बाहर फेंकवा दिया था. उसने जेल में सुरंग बनाकर भी कई बार भागने की कोशिश की थी. उसे अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हुए हमले का मास्टर माइंड माना जाता है.

शरणार्थी शिविर में जन्मा था खौफनाक सिनवार 

Copy Of Add A Heading 67 1
हमास चीफ याह्या सिनवार को इजरायल ने मारा, गला दबाकर हत्या करने में था माहिर 4

याह्या सिनवार का जन्म 1962 में दक्षिणी गाजा के रिफ्यूजी कैंप में हुआ था. उनके माता-पिता को इजरायल से युद्ध के दौरान अश्कलोन से निकाल दिया गया था. सिनवार की पढ़ाई इस्लामिक यूनिवर्सिटी और गाजा से हुई थी. उसने यहीं पर अरबी भाषा में स्नातक की डिग्री ली. वह जेल में रहने के दौरान हिब्रू भी पढ़ा था. इजरायल की जेल से रिहा होने के बाद वह हमास के संपर्क में आया और उनके लिए काम किया और उनका मुखिया तक बना. सबसे पहले वह 1982 में जेल गया था और उसके बाद से उसने खुद को फिलिस्तीन के लिए समर्पित कर दिया था. 2023 के हमले के बाद से ही इजरायल हमास के साथ युद्ध कर रहा है और हमास को उनके किए की सजा देने दावा कर रहा है.

Also Read : India-Canada Tension : ऑपरेशन ब्लू स्टार से जुड़े हैं तार, ट्रूडो ने बेवजह फेंका बिश्नोई गैंग का पासा

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें