![Palak Tiwari: मेरी वजह से कोई 'किसी का भाई किसी की जान' नहीं देखने... जानें पलक तिवारी ने क्यों कही ऐसी बात 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/76077d2d-0a91-4023-8d55-b01a31e0966e/palak_tiwari__2_.jpg)
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. फिल्म में एक्ट्रेस को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
![Palak Tiwari: मेरी वजह से कोई 'किसी का भाई किसी की जान' नहीं देखने... जानें पलक तिवारी ने क्यों कही ऐसी बात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/59682588-229d-417c-bc39-526211a4d3ad/palak_tiwari__3_.jpg)
एक चैट शो में, पलक से फिल्म के ट्रेलर से उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया और क्या इसने उन्हें किसी हद तक परेशान किया. जिसपर उन्होंने कहा कि वह किसी भ्रम में नहीं है कि दर्शक उन्हें देखने के लिए बेताब हैं.
![Palak Tiwari: मेरी वजह से कोई 'किसी का भाई किसी की जान' नहीं देखने... जानें पलक तिवारी ने क्यों कही ऐसी बात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/e49b3efd-9b10-4e94-8781-1294105e2df4/palak_tiwari__5_.jpg)
उन्होंने यहां तक कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह फिल्म में हैं या नहीं. उनका माननाहै कि यह सलमान खान की फिल्म है और दर्शक उन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएंगे.
![Palak Tiwari: मेरी वजह से कोई 'किसी का भाई किसी की जान' नहीं देखने... जानें पलक तिवारी ने क्यों कही ऐसी बात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/6671f6a5-ad8b-4ea8-a26d-cacb22a6dc65/palak_tiwari.jpg)
उन्होंने कहा कि वह फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश है और यह सोचने के बजाय कि वह कैसे अलग दिख सकती है, सिर्फ एक नई एक्ट्रेस के रूप में फिल्म में योगदान देना चाहती है. उन्होंने कहा कि वे सभी बस फिट होना चाहती थी.
![Palak Tiwari: मेरी वजह से कोई 'किसी का भाई किसी की जान' नहीं देखने... जानें पलक तिवारी ने क्यों कही ऐसी बात 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/8e2885ae-2244-4a38-ba6e-15ffd17bcc75/palak_tiwari__1_.jpg)
उसी बातचीत के दौरान, पलक ने इस बात पर भी सहमति जताई कि आजकल उनकू पर्सनल लाइफ पर ज्यादा बातें की जाती हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह बस अपने सपनों का जीवन जीना चाहती है, जो कि वह अपने करियर को आगे बढ़ाने में सक्षम है.
![Palak Tiwari: मेरी वजह से कोई 'किसी का भाई किसी की जान' नहीं देखने... जानें पलक तिवारी ने क्यों कही ऐसी बात 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/5977c5c4-cd60-489d-b7c1-9752e9e37c91/palak_tiwari_cover.jpg)
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह और विनाली भटनागर भी हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.