27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:19 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeOpinionछात्रों के लिए कर्म ही सबसे उत्तम पूजा

छात्रों के लिए कर्म ही सबसे उत्तम पूजा

अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में, स्कूल और कॉलेजों में काफी लंबी छुट्टी दी जाती है. हमारे देश में तो ऐसे भी आधा वर्ष तो छुट्टी और त्योहारों में ही बीत जाता है. लंबी छुट्टी के दिन विद्यार्थियों की मौज-मस्ती में ही बीत जाते हैं. छात्रों को मौज-मस्ती करनी चाहिए, मगर एक सीमा में रह कर.
उन्हें अपना कर्तव्य नहीं भूलना चाहिए. उनकी पढाई-लिखाई ही सबसे बड़ा कर्म और धर्म है. यही उनके जीवन का मूलाधार है. शिक्षा बिना व्यक्ति का अपना कोई वजूद नहीं रह जाता. आज अगर दुनिया के लोग चांद और मंगल पर जीवन बसाने की कोिशश कर रहे हैं, तो उसके पीछे उनका ज्ञान ही सबसे अहम है.
इसी तरह यदि कोई छात्र ज्ञान प्राप्त करने से वंचित रह जाता है, तो वह अपनी तरक्की से वंिचत हो जाता है. यह बात सही है कि छात्रों को तीज-त्योहारों में घर-परिवार से मिलना जरूरी है. इससे सामािजकता बढ़ती है, लेकिन उसके लिए पढ़ाई बेहद जरूरी है.
– पालूराम हेंब्रम, सालगाझारी

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें