12.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 05:29 am
12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

उत्तराखंड में पीएम मोदी ने कहा- पिछली सरकार का काम था अपनी तिजोरी भरना

Advertisement

Delhi-Dehradun Economic Corridor : विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी इतनी बड़ी संख्‍या में हमें आशीर्वाद देने आये हैं, इसे देख हम सभी अभिभूत हैं. उत्तराखंड कर्म और कठोरता की भूमि है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Uttarakhand News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकर्पण किया. यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे भरोसा है आपलोग कुशल से होंगे. आप सभी इतनी बड़ी संख्‍या में हमें आशीर्वाद देने आये हैं इसे देख हम सभी अभिभूत हैं. उत्तराखंड कर्म और कठोरता की भूमि है. यहां का विकास डबल इंजन की सरकार की प्रथमिकता है.

पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

उत्तराखंड में पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि में 5 साल से विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग पूछते हैं कि डबल इंजन की सरकार का क्‍या फायदा है. उन्हें उत्तराखंड में आकर देखना चाहिए. यहां डबल इंजन की सरकार ने विकास किया है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर जो घोटाले हुए उसकी भरपाई हमने दोगुनी मेहनत करके की.

पिछली सरकार का काम था अपनी तिजोरी भरना : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली जो सरकारें रही उनका एक ही इरादा रहा था. अपनी तिजोरी भरना…अपनों का ख्‍याल रखना…पिछली सरकारों में केवल भ्रष्‍टाचार किया. उन्होंने कहा कि 10 साल तक देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर घोटाले हुए, घपले हुए. इससे देश का जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए हमने दोगुनी गति से मेहनत की और आज भी कर रहे हैं.

पिछली सरकार से तुलना पीएम ने की

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहा है. आज भारत की नीति, गतिशक्ति की है, दोगुनी-तीन गुनी तेजी से काम करने की है. उन्होंने कहा कि हमारे पहाड़, हमारी संस्कृति, आस्था के गढ़ तो हैं ही, ये हमारे देश की सुरक्षा के भी किले हैं. पहाड़ों में रहने वालों का जीवन सुगम बनाना देश की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. साल 2007 से 2014 के बीच जो केंद्र की सरकार थी, उसने सात साल में उत्तराखंड में केवल 288 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाए. जबकि हमारी सरकार ने अपने सात साल में उत्तराखंड में 2 हजार किलोमीटर से अधिक लंबाई के नेशनल हाईवे का निर्माण किया है.

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैली में कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए देहरादून के परेड ग्राउंड में भारी भीड़ जुटी है. उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षित आपके हाथों में सम्पूर्ण भारतवर्ष है, आपके आशीष से ही संवरता तरुण प्रदेश है, आपके आह्वान पर करोड़ों जन चल पड़े स्वयं पर विश्वास दृढ़कर, विकास पथ पर बढ़ चले आपके अनुराग पर पर्वतजनों को नाज है, आगमन से आपके पुलकित पर्वत राज है. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमारा देश पीएम मोदी के अथक परिश्रम एवं कुशल नेतृत्व में विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी द्वारा लोकार्पित की गई वाली बड़ी परियोजना

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित की गई वाली बड़ी परियोजनाओं में 120 मेगावाट की व्यासी पन बिजली परियोजना और ‘चारधाम ऑलवेदर’ सड़क परियोजना का राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर देवप्रयाग तथा श्रीकोट के बीच 38 किलोमीटर लंबा हिस्सा शामिल है. इसके अलावा, ‘ऑलवेदर’ सड़क परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी और कौडयाल के बीच 33 किलोमीटर के हिस्से का भी उद्घाटन पीएम मोदी ने किया.

Also Read: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया देवस्थानम बोर्ड को भंग, लंबे समय से उठ रही थी मांग
सात विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

कुल मिलाकर प्रधानमंत्री ने सात विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे और बदरीनाथ के लिए 220 करोड़ रुपये की आधारभूत संरचना विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. दिल्ली-दून एक्सप्रेस वे बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी वर्तमान 248 किलोमीटर से घटकर 180 किलोमीटर रह जाएगी. अभी यहां से दिल्ली जाने में करीब 6 घंटे लगते हैं जो अब घटकर ढाई से तीन घंटे रह जाएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें