नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्या में एक विश्वविद्यालय परिसर में हुए आतंकवादी हमले को आज ‘‘डरावना और बेहद निंदनीय’’ बताया. उस हमले में 70 छात्र मारे गए हैं.
BREAKING NEWS
Trending Tags:
केन्या में विश्वविद्यालय परिसर पर आतंकवादी हमला ‘डरावना’ :मोदी
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘केन्या में आतंकवादी हमला डरावना है. यह बेहद दुखी करने वाला है कि इस तरीके से एक विश्वविद्यालय परिसर पर हमला किया गया. यह बेहद निंदनीय है.’’ सोमालिया के शहाब इस्लामी समूह ने देश के एक विश्वविद्यालय में हमला करके कम से कम 70 केन्याई छात्रों की हत्या कर दी. यह अमेरिकी दूतावास पर वहां 1998 में किए गए हमले के बाद से सबसे भीषण आतंकवादी हमला है.
नकाबपोश बंदूकधारियों ने सुबह होने से पहले हमला शुरु किया. उन्होंने देश के पूर्वोत्तर में स्थित शहर गरीसा में स्थित विश्वविद्यालय के गेट को खोलने के लिए ग्रेनेड के जरिए विस्फोट किया. उसके बाद सो रहे छात्रों पर हमला किया. गरीसा शहर युद्ध प्रभावित सोमालिया सीमा के निकट है.
Also Read:
You May Like