नयी दिल्ली: भारत ने आज केन्या में एक विश्वविद्यालय परिसर में भयावह आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ अपनी लडाई को और मजबूत करने की जरुरत है.
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत पूर्वोत्तर केन्या के गरिसा में एक विश्वविद्यालय परिसर में बर्बर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है.’’ मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम शोक-संतप्त परिवारों और घायलों के साथ अपनी एकजुटता और सहानुभूति प्रदर्शित करते हैं और केन्या की सरकार और जनता के प्रति दिल से शोक-संवेदना प्रकट करते हैं.’’