HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
बिजनेसमैन हर्ष गोयनका का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उन्होंने 15 अप्रैल को एक क्लिप पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जरा… यहां रहने के बारे में तो सोचिए. दरअसल, गोयनका ने एक ऐसी बस्ती का वीडियो साझा किया था, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. पहली नजर में तो उन्हें लगा कि यह फेक है. क्योंकि भैया… पुल पर बने ये रंग-बिरंगे घर सपनों की दुनिया के लगते हैं, पर आपको बता दें कि यह घर हकीकत में इसी धरती पर मौजूद हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, यह अद्भुत बस्ती चीन के चोंगकिंग में स्थित है, जो अपने तरह की पहली बस्ती है. इस बस्ती को ब्रिज पर बसाया गया है. पूरे पुल पर आपको लाइन से रंग बिरंगे घर देखने को मिल जाएंगे, जिनके नीचे से नदी बह रही है.
बता दें, 400 मीटर लंबे ब्रिज पर बसी ये बस्ती पर्यटकों के लिए खास आकर्षण है. बताया जाता है कि चोंगकिंग के पहाड़ी शहर में 13 हजार से अधिक पुल हैं.
चोंगकिंग के पहाड़ी शहर में कई पुल जो पहले यूजलेस थे, उन्हें पॉकेट पार्कों, खेल के मैदानों, मनोरंजन के मैदानों, पैदल मार्गों और शहर में पार्किंग लॉट्स में बदल दिया गया है. पुल और रेल ट्रांसपोर्ट इस शहर की दो खास पहचान रहे हैं.
हर्ष गोयनका के ट्वीट को सैकड़ों कॉमेंट्स के साथ-साथ एक हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. साथ ही वीडियो को 1 लाख 48 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.