HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
Pentagon Paper Leak Case: अमेरिका में गोपनीय सैन्य दस्तावेज लीक होने के सिलसिले में एफबीआई (FBI) मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड के 21 वर्षीय एक सदस्य से पूछताछ करना चाहती है. इस मामले से जुड़े दो लोगों ने यह जानकारी दी. गार्डमैन की पहचान 21 साल के जैक टेक्सेरा के तौर पर की गई है, जिसने दुनिया भर के सहयोगियों के साथ वाशिंगटन को शर्मिंदा किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गार्ड्समैन जैक एक ऑनलाइन चैट ग्रुप का एडमिन है और यहीं उसने कुछ डाक्यूमेंट पोस्ट किए थे.
एफबीआई ने गुरुवार दोपहर में जैक टेक्सेरा को हिरासत में लिया
इससे पहले, समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने एफबीआई की मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड के जवान से पूछताछ करने की रुचि की सूचना दी थी. बता दें कि अमेरिका में खुफिया दस्तावेजों के लीक होने के मामले में एफबीआई ने यूएस एयर नेशनल गार्ड के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा कि एफबीआई ने जैक टेक्सेरा को राष्ट्रीय रक्षा जानकारी से जुड़े दस्तावेजों को लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया है. गारलैंड ने कहा कि एफबीआई एजेंटों ने गुरुवार दोपहर में टेक्सेरा को हिरासत में लिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
दस्तावेजों में यूक्रेन युद्ध से जुड़े कुछ कागजात भी शामिल
दरअसल, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (Pentagon) से खुफिया दस्तावेजों के लीक होने से दुनियाभर में हलचल मची हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन दस्तावेजों में रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी कई खुफिया बातों का जिक्र है. इसमें यह भी कहा गया है कि कैसे अमेरिका यूक्रेन की मदद कर रहा है. कैसे हथियारों की खेप भेजा. अमेरिका में रक्षा विभाग के गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने से हलचल मच गई है. इस बाबत पेंटागन ने कहा कि दस्तावेजों का लीक होना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद गंभीर खतरा है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें यूक्रेन युद्ध से जुड़े कुछ कागजात भी शामिल हैं.
दस्तावेजों के लीक होने के बाद अमेरिका में मचा हड़कंप
इसके अलावा, इसमें खुफिया इंटेलीजेंस की रिपोर्ट भी शामिल है जो यूक्रेन-रूस के साथ-साथ अमेरिका के सहयोगियों से भी जुड़ी है. बता दें कि फिलहाल इस मामले की जांच अमेरिका का न्याय विभाग कर रहा है. इन दस्तावेजों के लीक होने के बाद अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, सार्वजनिक मामलों के रक्षा सचिव के सहायक क्रिस मेघेर ने कहा था कि खुफिया दस्तावेज का ऑनलाइन आना, देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. इससे कई गलत सूचनाएं भी फैल रही हैं. हम जांच कर रहे हैं कि आखिर यह हुआ कैसे?