HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
US Election: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को पछाड़ दिया है. उन्होंने जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिया है. यह दूसरा मौका है जब ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं. इससे पहले 2016 में उन्होंने चुनाव जीता था. हालांकि इसके बाद 2020 में वो चुनाव हार गये थे. पूरी दुनिया डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रही है. इन सबके बीच डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप का नाम सुर्खियों में आ रहा है. पूरे चुनाव में प्रचार से दूर रहने वाली इवांका का नाम अंतिम समय में काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उनके एक पोस्ट को लेकर चर्चा तेज है.
सुर्खियों में इवांका ट्रंप
अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान से दूरी बनाकर रहने वाली इवांका ट्रंप मतदान से पहले सुर्खियों में आ गईं. उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. मतदान से कुछ समय पहले इवांका ट्रंप न्यूज नाम के हैंडल से उन्होंने अमेरिकी लोगों से एक खास चुनावी अपील की थी. उनका मैसेज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा.
मतदान से पहले किया इमोशनल पोस्ट
इवांका ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप चहेती बेटी हैं. लेकिन चुनाव के दौरान उनकी प्रचार से दूरी कई तरह के सवाल खड़े कर रही थी. इस बीच मतदान से पहले अचानक इमोशनल कनेक्शन वाले पोस्ट से पूरी दुनिया में उनकी चर्चा होने लगी. उन्होंने अपने पोस्ट में एक प्री-पोल सर्वे का पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा कि ‘अगर आप मानते हैं कि ट्रंप 2024 के चुनाव में विजेता बनेंगे तो यहां दिल बनाइए’.
डोनाल्ड ट्रंप के पांच बच्चे हैं
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पांच बच्चे हैं. उन्होंने तीन शादियां की हैं. उन्होंने पहली शादी मॉडल इवाना से की थी. इवाना से उनके तीन बच्चे हैं. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका ट्रंप और एरिक. इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी अभिनेत्री मार्ला मेपल्स दूसरी और फिर मेलानिया से तीसरी शादी की थी.