Turkey: तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप ने हर किसी की रूह कंपा दी है. बीते 6 फरवरी को आए 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद लगातार आए भूकंप के झटकों ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया. 25 से हजार अधिक लोगों ने इस घटना में अपनी जान गंवा दी. हजारों की संख्या में लोग घायल भी है. भारत ने भी ऑपरेशन दोस्त चलाते हुए राहत एवं बचाव कार्य दोनों देशों में शुरू कर दिया है. अब ऐसे में सैटेलाइट की तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें वह कहर कैद हुआ है जो प्राकृतिक आपदा के बाद देश में आया है.

COMET ने धरती के फटने की तस्वीरें दिखाई

ब्रिटेन के COMET ने धरती के फटने की तस्वीरें दिखाई है जो भूमध्य सागर के उत्तरपूर्वी सिरे से 300 किमी से अधिक लंबाई तक फैली हुई दिखायी दे रही है. COMET की ओर से भूकंप से हुए इस महाविनाश के प्रभाव को दिखाने के लिए दोनों ग्रस्त देशों में आपदा से पहले और बाद की तस्वीरें ली गयी है. एजेंसी की ओर से इन तस्वीरों की तुलना युरोपियन अर्थ-ऑबजरविंग सैटेलाइट से ली गयी तस्वीरों से की जा रही है.

Also Read: Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप से भारतीय नागरिक की मौत, शोक में डूबा परिवार तस्वीर में भूकंप के कारण हुए धरती में दो दरारें दिख रही

जारी तस्वीर में भूकंप के कारण हुए धरती में दो दरारें दिख रही है. उनमें से एक करीब 125 किमी लंबा है जो इस क्षेत्र में दूसरा भूकंप आने के करीब 9 घटने बाद दिखना शुरू हुआ. जानकारी हो कि भूकंप का पहला झटका सोमवार को स्थानीय समयानुसार अहले सुबह 4:17 बजे आया था. बता दें कि ब्रिटेन की एजेंसी COMET ने ट्वीट कर लिखा है कि इसकी व्यापकता बहुत ही भयावह है.

भारत ने तुर्किये और सीरिया को और अधिक जीवन रक्षक दवाएं और राहत सामग्री भेजी

इससे पहले भारत ने शनिवार को भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया को और अधिक जीवन रक्षक दवाएं और राहत सामग्री भेजी. ये सामग्री सी-17 सैन्य विमान से भेजी गई हैं. भारत के ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत राहत सामग्री की यह सातवीं खेप भेजी गई है, जिसे सोमवार को आए भीषण भूकंप के बाद दोनों देशों की मदद के लिए शुरू किया गया है. भूकंप में 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.