तुर्की और ग्रीस के तट (magnitude 7.0 earthquake hits Greece turkey) के बीच शुक्रवार को आये 7.0 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में तुर्की में 26 लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब 700 लोग घायल हो गये हैं. भूकंप से ग्रीस में जानमाल की हानि कम हुई है. यहां आठ लोगों के घायल होने की सूचना है. तुर्की में कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. यहां डराने वाली बात यह है कि भूकंप के बाद भी 196 बार धरती कांप उठी जिससे लोग अभी भी दहशत में हैं.
![Earthquake Hits Turkey : तुर्की में भूकंप के बाद भी 196 बार कांपी धरती, बिल्डिंगों से कूदते नजर आये लोग, देखें कितना भयावह था मंजर 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/25b89ee0-4ff0-4b76-8660-727963f2d239/EllrnQWXIAAnbOp.jpg)
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने बताया कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं. भूकंप से पश्चिमी तुर्की के इजमिर प्रांत में कई इमारतें जमीदोज हो गयीं. लोग जान बचाने को बिल्डिंगों से कूदते नजर आये. खबर है कि इजमिर में मलबे के अंदर और लोग दबे हुए हैं. भूकंप के दौरान चट्टान गिरने की भी खबर मिली है. तटीय शहर होने के कारण शहर के अंदर पानी भर गया है.
Also Read: तुर्की में 7.0 रिएक्टर स्केल के भूकंप के झटके, कई भवनें ध्वस्त, 100 से ज्यादा घायल, सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरेंइस्तांबुल स्थित कांडिली वेधशाला एवं भूकंप अनुसंधान संस्थान के निदेशक हलूक ओजेनर ने कहा कि इजमिर जिले के सेफेरिसार में छोटी सुनामी भी आयी है. इजमिर के गर्वनर ने कहा कि मलबे से कम से कम 70 लोगों को बाहर निकाला गया है.
![Earthquake Hits Turkey : तुर्की में भूकंप के बाद भी 196 बार कांपी धरती, बिल्डिंगों से कूदते नजर आये लोग, देखें कितना भयावह था मंजर 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/c52c5bbc-3f41-4fca-aa95-a60e7a4677c1/EllYtEDXEAMqZ07.jpg)
स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट : तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं. आपता एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि कम से कम 12 इमारतों में खोल एवं बचाव कार्य चल रहा है. विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था. वहीं यूनान में मीडिया ने कहा कि भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे.
![Earthquake Hits Turkey : तुर्की में भूकंप के बाद भी 196 बार कांपी धरती, बिल्डिंगों से कूदते नजर आये लोग, देखें कितना भयावह था मंजर 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/2d2bfe47-92a8-4c4a-a518-00c35b959660/ElllRfUXYAAePAZ.jpg)
जनवरी में भी आया था भूकंप : तुर्की के पत्रकार मोहसिन मुगल ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि भूकंप में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जबकि 20 इमारतें गिरी हैं. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. जहां इमारत गिरी हैं, वहां से अब तक 70 लोगों को बचाने का काम किया जा चुका है. यहां आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी में तुर्की के सिव्रीस में भूकंप आने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
My heart goes out to our brothers and sisters in #Izmir #Turkey . May Allah give them strength Ameen 🙏 #TurkeyEarthquake pic.twitter.com/XQiylHI78K
— Asim Jofa (@asimjofa) October 30, 2020
One of panic moments during #earthquake in #izmir #Turkey #TurkeyEarthquake #earthquake #deprem #Tsunami https://t.co/HYBfBukgVx
— ٍ (@Gounder_mahan) October 31, 2020
Posted By : Amitabh Kumar