HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
दिवाली के मौके पर पूरे भारत के लिए एक खुशी की खबर आ रही है. भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बन गये हैं. यूनाइटेड किंगडम की कंजर्वेटिव पार्टी ने ऋषि सुनक को अपना नेता चुना था. जिसके बाद से ही उसके ब्रिटेन के पीएम बनने का रास्ता साफ हो गया था. गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री लिज ट्रेस ने महज 45 दिन में अपना त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद से ही ऋषि सुनक का नाम बतौर पीएम पद के लिए लिया जा रहा था.
बोरिस जॉनसन और पेनी मॉरडॉन्ट पर भारी पड़े सुनक: ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रेस के इस्तीफे के बाद पीएम की रेस में ऋषि सुनक, बोरिस जॉनसन और पेनी मॉरडॉन्ट के नाम सामने आ रहे थे. लेकिन दौड़ में सुनक सबसे आगे थे. इसी दौरान पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने अपना नाम वापस ले लिया. जबकि मॉरडॉन्ट को जरूरी समर्थन नहीं मिल पाया. और सुनक ने पीएम पद संभाल कर इतिहास रच दिया.
लिज ट्रस को सुनक ने दी थी कांटे की टक्कर: इससे पहले जब ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच पीएम पद का मुकाबला हो रहा था उस समय सुनक ने लिज को कांटे की टक्कर दी थी. लिज हालांकि लिज ट्रस ने बाजी मार ली थी, लेकिन दूसरे नंबर पर आने के बाद भी सुनक की प्रसिद्धि काफी बढ़ी थी.