![Photos: और दूर भागा अंधियारा! ऋषि सुनक ने ऐसे मनाई दिवाली, देखें खास तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e1c0bcf4-bf29-4f99-bfb8-84e476456040/F_cNhNnXIAAXhrF.jpg)
दिवाली का त्योहार आने वाला है. इस त्योहार को भारत के अलावा अन्य देशों में भी सेलिब्रेट किया जाता है. इस बीच बिट्रेन से त्योहार की खास तस्वीरें आ रहीं हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली से पहले डाउनिंग स्ट्रीट में हिंदू समुदाय के मेहमानों से मुलाकात की और उनका जोरदार स्वागत किया. इसकी तस्वीर सामने आई है.
![Photos: और दूर भागा अंधियारा! ऋषि सुनक ने ऐसे मनाई दिवाली, देखें खास तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/107a4556-1313-43c3-8575-a6c2f14bbcea/F_cNhNpXoAAwrER.jpg)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इस बाबत जानकारी दी है, ‘एक्स’ पर बताया गया कि ऋषि सुनक ने दिवाली से पहले डाउनिंग स्ट्रीट में हिंदू समुदाय के मेहमानों का स्वागत किया- जो अंधेरे पर प्रकाश की विजय का त्योहार है.
![Photos: और दूर भागा अंधियारा! ऋषि सुनक ने ऐसे मनाई दिवाली, देखें खास तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d6097b86-0147-44e7-acb9-b65e827549cf/F_cNnLXXIAEgJx8.jpg)
डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई है. इन तस्वीरों में यूके के पीएम और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति दीये जलाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों बड़ी संख्या में लोगों से घिरे हुए दिख रहे हैं जो दिवाली में शामिल होने वहां पहुंचे थे. तस्वीरों पर लोगों की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है.
![Photos: और दूर भागा अंधियारा! ऋषि सुनक ने ऐसे मनाई दिवाली, देखें खास तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/475a205a-b184-4a19-af54-3be0b13ba59b/09111_ap11_09_2023_000002b.jpg)
ब्रिटेन के पीएम ऑफिस की ओर से सोशल मीडिया में कहा गया- ब्रिटेन और दुनिया के अन्य देशों को दिवाली की शुभकामनाएं…आपको बता दें कि दिवाली रोशनी का त्योहार है जिसे हिंदू धूमधाम से मनाते हैं. यह त्योहार अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है. इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी.
![Photos: और दूर भागा अंधियारा! ऋषि सुनक ने ऐसे मनाई दिवाली, देखें खास तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f049b614-0557-4cc3-9697-dbd0a84189ed/10091_pti09_10_2023_000065b.jpg)
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी और उनके यूके के पीएम के बीच फोन पर बात हुई थी. इस दौरान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर दोनों नेताओं के बीच बात हुई. बातचीत के दौरान क्रिकेट पर भी बात हुई और पीएम सुनक ने पीएम मोदी को बधाई दी और कहा कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
Also Read: Infosys वाले नारायण मूर्ति के दामाद UK के पीएम ऋषि सुनक के पास इन कारों का है कलेक्शन![Photos: और दूर भागा अंधियारा! ऋषि सुनक ने ऐसे मनाई दिवाली, देखें खास तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/5e81f995-420f-43e0-8088-71e01f9cf8f9/rishi_sunak_at_akchar_dhaam.jpg)
ब्रिटेन सरकार की ओर से बातचीत को लेकर बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि यूके और भारत के बीच दोस्ती और गहरी हो इसके लिए दोनों नेताओं ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने ऐसे समझौते पर सहमति जताई जिससे दोनों देशों को लाभ हो. आपको बता दें कि भारत और यूके एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इस बातचीत की शुरूआत 2022 में हुई थी. यूके-भारत के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) के लिए 12वें दौर की बातचीत इस साल 8-31 अगस्त तक हुई थी.
Also Read: ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और PM Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये PHOTOS