22.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 12:58 pm
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

PM Modi US Visit Live: लोकतंत्र हमारे DNA में, लोकतंत्र को हम जीते हैं- पीएम मोदी

Advertisement

PM Modi US Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में व्हाइट हाउस पहुंचे है, जहां राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पहली बार व्हाइट हाउस के द्वार इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों के लिए खोले गये हैं. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का हर अपडेट जानें यहां

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

लोकतंत्र हमारे DNA में, लोकतंत्र को हम जीते हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साझा बयान जारी करने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान एक विदेशी पत्रकार ने पीएम मोदी से भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर सवाल पूछा. अल्पसंख्यकों के नैतिक अधिकारों के सवालों पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे वास्तव में आश्चर्य होता है जब लोग ऐसा कहते हैं. भारत एक वास्तविक लोकतंत्र है. लोकतंत्र हमारा डीएनए है, लोकतंत्र हमारी रगों में है. हम लोकतंत्र जीते हैं. भारत संविधान से चलता है और सरकार उसी से चलती है. भेदभाव की बिल्कुल भी जगह नहीं है. जब आप लोकतंत्र कहते हैं और लोकतंत्र स्वीकार करते हैं तो भेदभाव की कोई जगह नहीं होती. भारत सबको साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखता है. भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में भेदभाव की जगह नहीं है.

- Advertisement -

 पिछले एक दशक में दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग दोगुना होकर 191 अरब डॉलर हो गया- पीएम मोदी 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस बयान जारी किया,'हमारा आर्थिक संबंध तेजी से बढ़ रहा है. पिछले एक दशक में हमारे देशों के बीच व्यापार लगभग दोगुना होकर 191 अरब डॉलर से अधिक हो गया है, जिससे भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों में हजारों अच्छी नौकरियां पैदा हुई हैं. 44 राज्यों में दस लाख अमेरिकी नौकरियों को 200 से अधिक अमेरिकी निर्मित बोइंग विमानों की खरीद से समर्थन मिलेगा, जिसकी घोषणा एयर इंडियन इस साल की शुरुआत में कर रही है और इस यात्रा के साथ, भारतीय कंपनियां सौर ऊर्जा विनिर्माण में 2 अरब डॉलर से अधिक के नए निवेश की घोषणा कर रही हैं. कोलोराडो, ओहियो में स्टील और दक्षिण कैरोलिना में ऑप्टिक फाइबर'

दोनों देश आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ, सीमापार आतंकवाद पर कार्रवाई जरूरी- पीएम मोदी 

दोनों देश आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ, सीमापार आतंकवाद पर कार्रवाई जरूरी- पीएम मोदी

टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के जरीए इंजन बनाने का एंग्रीमेंट लैंडमार्क है-पीएम मोदी 

टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के जरीए इंजन बनाने का एंग्रीमेंट लैंडमार्क है-पीएम मोदी

अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर- पीएम मोदी

अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर- पीएम मोदी

दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्ते मजबूत हो रहे हैं- जो बाइडेन 

संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- हम साथ मिलकर असीमित क्षमता वाले साझा भविष्य के दरवाज़े खोल रहे हैं। स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में तेज़ी लाने के लिए अंतरिक्ष उड़ान पर सहयोग और क्वांटम कंप्यूटिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर सहयोग की ज़रूरत है। एयर इंडिया द्वारा बोइंग विमान खरीदने के समझौते से अमेरिका में 10 लाख नौकरियों को मदद मिलेगी.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने पर बात हुई 

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने पर बात हुई

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू

वाइट हाउस में पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो चुकी है, कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.

भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी

कोविड काल के बाद विश्व व्यवस्था एक नया आकार ले रहा है. इस कालखंड में भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी. दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धता के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं: पीएम मोदी

मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं. यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गये हैं.

तीन दशक पहले मैं अमेरिका आया था

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मित्रतापूर्ण स्वागत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का धन्यवाद...इस प्रकार से यहां स्वागत किया गया. यह सम्मान भारत के 140 करोड़ लोगों का किया गया. यही नहीं अमेरिका में रह रहे भारतीयों को भी यह सम्मान दिया गया है. उन्होंने कहा कि तीन दशक पहले मैं एक साधारण आदमी के तौर पर यहां आया और व्हाइट हाउस को बाहर से देखा. लेकिन आज का नजारा ही दूसरा है.

भारत काम कर रहा है अमेरिका साथ

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि गरीबी हटाने, जलवायु परिवर्तन पर भारत अमेरिका साथ काम कर रहा है.

ऐसा क्षण कई पीढ़ियों में एक बार आता है, पीएम मोदी का स्वागत करते हुए बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी कर स्वागत किया और कहा कि आपका स्वागत है भारत के प्रधानमंत्री...ऐसा क्षण कई पीढ़ियों में एक बार आता है. भारत और अमेरिका साथ काम करें. दोनों देश साथ नेतृत्व भी करें.

बाइडन से वार्ता से पहले पीएम मोदी ने किया ट्वीट

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले पीएम मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी चर्चा से भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूती मिलेगी. इससे पहले, अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने मोदी एवं अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया-व्हाइट हाउस में आपका स्वगत है श्रीमान प्रधानमंत्री...इसे रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ने कहा कि आज अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत करने को आशान्वित हूं.

कुछ देर में पीएम मोदी बाइडेन संग द्विपक्षीय बैठक करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ वार्ता के लिए अपनी पहली राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे. कुछ देर में बाइडेन संग द्विपक्षीय बैठक पीएम मोदी करेंगे.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के साथ आज की वार्ता का इंतजार कर रहा हूं. मुझे विश्वास है कि हमारी चर्चा से भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे.

भारत का प्रतिनिधिमंडल व्हाइट हाउस पहुंचा

भारत का प्रतिनिधिमंडल व्हाइट हाउस पहुंच चुका है. इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल आदि लोग भी शामिल थे.

व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के वहां पहुंचते ही लोगे मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे.

प्रवासी भारतीय छात्रों ने वाइट हाउस के बाहर बॉलीवुड के गीतों से बांधा समां 

प्रवासी भारतीय छात्रों ने व्हाइट हाउस के बाहर बॉलीवुड के गीतों से बांधा समां, कई रंगा-रंग कार्यक्रम.

वाइट हाउस के बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे, प्रवासियों में दिखा उत्साह 

व्हाइट हाउस के बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे, प्रवासियों में दिखा उत्साह

भारत अर्टेमिस संधि में शामिल होगा, नासा और इसरो करेंगे संयुक्त मिशन 

भारत अर्टेमिस संधि में शामिल होगा. व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत ने अर्टेमिस संधि में शामिल होने का फैसला किया है और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 2024 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक संयुक्त मिशन भेजने पर सहमत हुए हैं.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बिडेन और जिल बिडेन को उनके अतिथि सत्कार के लिए धन्यवाद दिया

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बिडेन और जिल बिडेन को उनके अतिथि सत्कार के लिए धन्यवाद दिया

भारत में लड़ाकू विमानों के इंजन के संयुक्त उत्पादन के लिये समझौते पर हस्ताक्षर

भारत में लड़ाकू विमानों के इंजन के संयुक्त उत्पादन के लिये जीई एरोस्पेस ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

प्रमुख मुद्दों पर पीएम मोदी और बाइडन के बीच हो सकती है बात

रक्षा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा और महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में बढ़ते भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए हाई-लेवल की बैठक करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार को व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में एक-एक कर बैठक करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ प्रेस कांफ्रेंस करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति दो बाइडन व्हाइट में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इस दौरान दोनों नेता कुछ सवालों का भी जवाब देंगे. व्हाइट हाउस के अधिकारी इस कार्यक्रम की जानकारी दी है. रॉयटर्स ने व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी के हवाले से कहा है कि इस दौरान कहा, हम आभारी हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के अंत में एक प्रेस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. हमें लगता है कि यह महत्वपूर्ण है और हमें खुशी है कि वह भी ऐसा ही सोचते हैं.

जो बाइडन और पीएम मोदी के बीच आज शाम होगी द्विपक्षीय बैठक

व्हाइट हाउस में आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी. इस दौरान अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन और भारत के एनएसए अजित डोवाल भी मौजूद रहेंगे.

मेजबानी के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर धन्यवाद कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में डिनर करने के बाद ट्वीट किया, मैं आज व्हाइट हाउस में मेरी मेजबानी करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन को धन्यवाद देता हूं. हमने कई विषयों पर शानदार बातचीत की.

राष्ट्रपति जो बाइडेन को पीएम मोदी का खास गिफ्ट

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया, जिसे जयपुर के एक मास्टर शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है. इसपर मैसूर से प्राप्त चंदन में जटिल रूप से नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के फेबर एंड फेबर लिमिटेड द्वारा प्रकाशित और यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो में मुद्रित पुस्तक 'द टेन प्रिंसिपल उपनिषद' के पहले संस्करण की एक प्रति राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें