पेंटागन ट्रांजिट सेंटर के पास गोलीबारी की आवाज आने के बाद अमेरिका में पेंटागन को लॉकडाउन कर दिया गया था. साथ ही आम नागरिकों से यह अपील की गयी थी कि वे इस क्षेत्र में ना जायें और जितना संभव हो इस क्षेत्र से बचें. हालांकि कुछ देर के बाद लाॅकडाउन हटा दिया गया था जिसकी जानकारी भी अधिकारिक ट्‌विटर हैंडिल से ही दी गयी थी.

पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी के अधिकारिक ट्‌विटर हैंडिल से यह जानकारी दी गयी है कि पेंटागन ट्रांजिट सेंटर में एक घटना के लॉक डाउन है.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार मेट्रो स्टेशन के पास गोलीबारी हुई है.पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी (पीएफपीए) अमेरिकी रक्षा विभाग (डीओडी) के भीतर एक प्रवर्तन एजेंसी है, जिसपर पेंटागन के सुरक्षा की जिम्मेदारी है.

Posted By : Rajneesh Anand