21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:44 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Pakistan Blast: खैबर पख्तूनख्वा में ‘आत्मघाती’ हमले में 44 की मौत, कई गंभीर, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

Advertisement

Pakistan Blast: पाकिस्तान में रविवार को हुए जोरदार विस्फोट में अबतक 44 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि यह आत्मघाती हमला था. वहीं घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. पुलिस विस्फोट की जांच कर रही है. धमाके में किसका हाथ है अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बीते दिन रविवार को जोरदार धमाका हुआ. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गये है. घायलों में कई की हालत गंभीर है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं, विस्फोट के बाद से अबतक मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. वहीं, 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. धामाका उस समय हुआ जब जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल की तरफ से एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा था. वहीं धमाके के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत कबायली जिले में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया जिससे कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 अन्य घायल हो गए.

- Advertisement -

बाजौर क्षेत्र के जिला आपातकालीन अधिकारी साद खान ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है.उन्होंने कहा कि विस्फोट में जेयूआई-एफ के स्थानीय नेता मौलाना जियाउल्लाह जान भी मारे गये. बचावकर्मियों ने कहा कि घायलों में कई की हालत बेहद नाजुक है, ऐसे में हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है. वहीं, विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का महौल हो गया. लोग इधर उधर भागते नजर आये. बता दें, विस्फोट के समय 500 से अधिक लोग सम्मेलन स्थल पर मौजूद थे.

आत्मघाती विस्फोट

वहीं, मलकंद रेंज के पुलिस डीआईजी नासिर महमूद सत्ती ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था. उन्होंने कहा कि विस्फोट को लेकर जानकारी हासिल करने के लिए सबूत जुटाये जा रहे हैं. पुलिस ने घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस तलाशी अभियान भी चला रही है. अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जेयूआई-एफ सम्मेलन में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने इस्लाम, पवित्र कुरान और पाकिस्तान के पैरोकारों को निशाना बनाया. प्रधानमंत्री ने कहा, आतंकवादी पाकिस्तान के दुश्मन हैं और उनका खात्मा कर दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि घटना में शामिल तत्वों को कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और खैबर पख्तूनख्वा सरकार से घटना की रिपोर्ट भी मांगी.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की और उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया. गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की प्रतिबद्धता जतायी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकतें हमारे उत्साह को कम नहीं कर सकतीं.

जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान से घटना की जांच कराने की मांग की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, जेयूआई कार्यकर्ताओं को शांत रहना चाहिए और संघीय और प्रांतीय सरकारों को घायलों को सर्वोत्तम इलाज प्रदान करना चाहिए.

जिला प्रशासन से मांगी गई रिपोर्ट

प्रांत के मुख्यमंत्री खान ने विस्फोट की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. पुलिस ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से अधिकतर की हालत गंभीर बताई जा रही है. जेयूआई-एफ नेता हाफिज हमदुल्ला ने कहा कि उन्हें सम्मेलन में भाग लेना था, लेकिन कुछ व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण वह नहीं जा सके. जेयूआई-एफ नेता ने कहा, मैं विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं और इसके पीछे जो लोग हैं, उन्हें यह संदेश देना चाहता हूं कि यह जिहाद नहीं बल्कि आतंकवाद है. उन्होंने कहा कि यह मानवता और बाजौर पर हमला है.हमदुल्ला ने मांग की कि विस्फोट की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि जब जेयूआई-एफ को निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा, ऐसा पहले भी हो चुका है…हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है. हमने इस पर संसद में आवाज उठाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

हमदुल्ला ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और प्रांतीय सरकार से घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह भी किया. प्रांत के कार्यवाहक सूचना मंत्री जमाल फ़िरोज़ शाह ने कहा कि पेशावर और दीर जिले के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है. इस बीच, अमेरिकी दूतावास ने इस्लमाबाद में बयान जारी कर कहा, हम हिंसा के इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई अन्य लोग घायल हुये हैं. शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक समाज में आतंक के ऐसे कृत्यों का कोई स्थान नहीं है. बयान में कहा गया है, हम इस कठिन समय में पाकिस्तान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हम आतंकवाद से लड़ने और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पाकिस्तान के प्रयासों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.

अफगानिस्तान की सत्ता में अगस्त 2021 में तालिबान की वापसी के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है. पिछले साल नवंबर में, तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अनिश्चितकालीन युद्धविराम को रद्द कर दिया था और अपने आतंकवादियों को पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर हमले करने का आदेश दिया था.तीस जनवरी को, पाकिस्तान तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया था, जिसमें 101 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे. फरवरी में, हथियारों से लैस टीटीपी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले शहर कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर धावा बोल दिया था और उस दौरान हुई गोलीबारी में तीन आतंकवादियों और दो पुलिस कांस्टेबलों सहित चार अन्य की मौत हो गई थी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें