Nepal Plane Crash : पहाड़ पर मिले क्षत-विक्षत शव, कोई नहीं बचा जिंदा, पहली तस्‍वीर आयी सामने

Nepal Plane Crash Updates : विमानन कंपनी ‘तारा एयर' के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में चार भारतीय के अलावा दो जर्मन व 13 नेपाली यात्री और चालक दल के तीन नेपाली सदस्य सवार थे. विमान ने सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर पोखरा से उड़ान भरी थी. 10 बजकर 15 मिनट पर उतरना था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 11:59 AM

Nepal Plane Crash Latest Updates : नेपाल में चार भारतीयों समेत 22 लोगों को लेकर एक विमान रविवार को लापता हो गया. नेपाल की तारा एयर का ‘ट्विन ओट्टर 9एन-एइटी’ का यह विमान पोखरा शहर से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही हिमालयी पर्वतीय क्षेत्र में गुम हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना की ताजा तस्‍वीर आ गयी है. इस संबंध में ताजा अपडेट यह है कि नेपाल की सेना ने विमान दुर्घटना स्थल मस्टैंग में थसांग-2 के सैनोसवेयर की तस्वीर साझा की. नेपाल की सेना की ओर से कहा गया है कि खोज और बचाव दल ने विमान दुर्घटना स्थल का भौतिक रूप से पता लगा लिया है.

कोई नहीं बचा जिंदा

बताया जा रहा है कि पहाड़ पर क्षत-विक्षत शव मिले हैं. नेपाल की मीडिया की मानें तो नेपाल में विमानन कंपनी ‘तारा एअर’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार कोई भी व्यक्ति अभी तक जीवित नहीं मिला, शव निकालने शुरू किये गये.

विमान का मलबा मिला था

आपको बता दें कि तलाशी अभियान में विमान का मलबा रविवार को दिखायी दिया, लेकिन इस हादसे में किसी की मौत हुई है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में नेपाल सेना के मेजर जनरल बाबूराम श्रेष्ठ के हवाले से बताया गया था कि विमान का पता लगा लिया गया है. लापता विमान को मुस्तांग जिले के थासांग ग्रामीण नगरपालिका के ऊपरी लरीकोटा के लनिंगचोगला इलाके में जलते हुए देखा गया. हालांकि, विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है.


चार भारतीय के अलावा ये लोग थे विमान में

विमानन कंपनी ‘तारा एयर’ के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में चार भारतीय के अलावा दो जर्मन व 13 नेपाली यात्री और चालक दल के तीन नेपाली सदस्य सवार थे. विमान ने सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर पोखरा से उड़ान भरी थी. 10 बजकर 15 मिनट पर उतरना था, पर पोखरा-जोमसोम हवाई मार्ग पर घोरेपानी के पास आसमान में विमान का टॉवर से संपर्क टूट गया. इस बीच, यात्रियों के परिजन पोखरा हवाई अड्डे पर जमा हो गये हैं.

Also Read: Nepal में एक विमान लापता, चार भारतीयों समेत 22 लोग हुए थे सवार, इलाके में हो रही है बारिश
दुर्घटनास्थल के पास पहुंचा सेना का हेलीकॉप्टर

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक ने रविवार शाम बताया था कि 10 जवानों व नागर विमानन प्राधिकरण के दो कर्मियों को लेकर नेपाल की सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल नरसिंह मठ के निकट एक नदी के किनारे पहुंचा है. वहीं, नेपाल टेलीकॉम ने जीपीएस नेटवर्क के माध्यम से प्लेन के एक कैप्टन का लोकेशन ट्रेस किया, जिसके बाद विमान का पता लगाया गया.


लापता भारतीयों में पति-पत्नी व दो बच्चे

तारा एयर के इस विमान में महाराष्ट्र के ठाणे निवासी एक परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं. जिनके नाम अशोक कुमार त्रिपाठी, उनकी पत्नी वैभवी बांडेकर (त्रिपाठी) और उनके बच्चों धनुष त्रिपाठी व ऋतिका त्रिपाठी के रूप में की गयी. यह परिवार ठाणे के कपूर्बावाड़ी में रहता था. नेपाल में भारतीय दूतावास ने बताया था कि वह लापता यात्रियों के परिजनों के संपर्क में है. दूतावास ने हॉटलाइन नंबर +977-9851107021 भी जारी किया था.

Next Article

Exit mobile version