HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
म्यांमार की अदालत ने आंग सान सूकी को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है. इस संबंध में एक विधि अधिकारी ने बताया कि म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सूकी को भ्रष्टाचार के पहले मामले में पांच साल की जेल की सजा सुनायी गयी है. यहां चर्चा कर दें कि म्यांमार की सैन्य सरकार सू की के खिलाफ मुकदमों की सुनवाई करा रही है जो बंद कमरे में हो रही है.
भ्रष्टाचार के 11 आरोपों में से यह पहला केस
नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू के खिलाफ भ्रष्टाचार के 11 आरोपों में से यह पहला केस है. इसमें लोकतंत्र समर्थक नेता को सजा सुनाने का काम अदालत की ओर से किया गया है. इन मामलों में प्रत्येक में अधिकतम 15 साल की सजा दिये जाने का प्रावधान है.
Also Read: जॉन हॉपकिंस की वैज्ञानिक अमिता गुप्ता ने कहा- जब तक सभी को कोविड का टीका नहीं लग जाता, कोई सुरक्षित नहीं
पहले छह साल की कैद की सजा
आंग सान सूकी के समर्थकों और स्वतंत्र विधि विशेषज्ञों ने उनकी सजा की निंदा करते हुए इसे अनुचित और 76 वर्षीय सूकी को राजनीति से हटाने के मकसद से उठाया गया कदम बताया. उन्हें अन्य मामलों में पहले ही छह साल की कैद की सजा सुनायी जा चुकी है. सजा की खबर एक विधि अधिकारी के हवाले से आयी, जिन्होंने नाम न उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी.
सुनवाई बंद कमरे में
राजधानी नेपीता में सू ची के मुकदमे की सुनवाई बंद कमरे में हुई और उनके वकीलों को मीडिया से बात करने से रोक दिया गया था.