HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
मालदीव और भारत के बीच तनाव जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार, मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच शीर्ष वकील हुसैन शमीम पर हमला किया गया है. उनको बेरहमी से चाकू मारा गया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मालदीव के अभियोजक जनरल हुसैन शमीम को अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से चाकू मारा है. शमीम की नियुक्ति मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने की थी, जो पिछले साल नवंबर तक सरकार में थी और वर्तमान में विपक्षी पार्टी है.
शमीम पर हमला तब किया गया है जब मालदीव के कई सांसदों को सड़क पर गिरोहों ने निशाना बनाने का काम किया. इस बीच, एमडीपी ने कहा कि उसने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनकी सरकार के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव शुरू करने के लिए जरूरी पर्याप्त हस्ताक्षर एकत्र कर लिए हैं. चीन समर्थक राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव जल्द ही संसद में पेश किये जाने की संभावना है.
Also Read: चीन से दोस्ती करके बुरे फंसे मालदीव के राष्ट्रपति? चौतरफा घिरे मोहम्मद मुइज्जू, खतरे में कुर्सी
पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग
इधर, विपक्षी पार्टी जम्हूरी के नेता जसीम इब्राहिम ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक रूप से माफी मांगने और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए राजनयिक सुलह करने का अनुरोध मंगलवार को किया है. इब्राहिम की यह मांग चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू की उन टिप्पणियों के संदर्भ में की गयी है, जिसमें इस महीने की शुरुआत में उन्होंने किसी देश का नाम लिये बगैर भारत को धमकाने वाला देश बताया था.
मुइज्जू के तीन मंत्रियों की बहाली के खिलाफ विपक्ष खटखटाएगा कोर्ट का दरवाजा
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के कैबिनेट के तीन सदस्यों को संसद में मतदान के दौरान मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद पुन: नियुक्त किये जाने के एक दिन बाद मुख्य विपक्षी पार्टी एमडीपी ने कहा है कि वह उनके कदम के कानूनी पक्ष पर विचार कर रही है. एमडीपी के नेतृत्व में मालदीव की संसद ने सोमवार को आवास मंत्री अली हैदर अहमद, इस्लामिक मंत्री मोहम्मद शहीम अली सईद और अटॉर्नी जनरल अहमद उशाम को कैबिनेट में शामिल किये जाने की मंजूरी नहीं दी थी. वहीं, आर्थिक मामलों के मंत्री मोहम्मद सईद इस मतदान में विपक्ष द्वारा नामंजूर किये जाने से बच गये थे. हालांकि, मुइज्जू ने शाम तक इन सभी को बहाल कर दिया.
भाषा इनपुट के साथ