Corona Virus: फिर लौट रहा लॉकडाउन! ओमिक्रॉन ने बढ़ायी दुनिया की चिंता, WHO ने कहा- हल्का मान न करें नजरअंदाज

यूके, अमेरिका, फ्रांस समेत कई और देश हर दिन बढ़ते संक्रमितों की संख्या से हलकान हो रहे हैं. सबसे बुरा हाल तो इंग्लैंड का है. बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 11:17 AM
an image

एक बार फिर कोरोना वायरस दुनिया के देशों के लिए आफत बनता जा रहा है. कोविड के एमिक्रॉन वेरिएंट के कारण एक बार फिर दुनिया में पाबंदियां लौट रही है. यूके, अमेरिका, फ्रांस समेत कई और देश हर दिन बढ़ते संक्रमितों की संख्या से हलकान हो रहे हैं. सबसे बुरा हाल तो इंग्लैंड का है. बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहा है.

ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या: कोरोना वायरस के ओमिक्रान वेरिएंट की दस्तक के साथ ब्रिटेन में हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं. संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बीते शनिवार को यूके में कोरोना वायरस के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आये. जिसके करीब 25 हजार मामले ओमीक्रोन वेरिएंट के हैं.

जाहिर है ब्रिटेन एक लाख रोजाना मामलों की ओर बढ़ने लगा है. वहीं, नय वेरिएंट से यहां अब तक सात लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यूके में बीते 24 घंटों में ओमीक्रोन के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

जर्मनी ने कड़ी की पाबंदी: कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से सिर्फ ब्रिटेन ही परेशानी नहीं है. अन्य यूरोपिय देश भी नये वेरिएंट की आहट से सकते में हैं. जर्मनी ने अपने देश में पाबंदियां कड़ी कर दी है. जर्मनी ने यूके से आनेवाले यात्रियों पर जर्मनी आने पर फिलगाल अस्थायी रोक लगा दी है. यूके से जर्मन आनेवालों पर रोक लगा दी गई है. इधर, फ्रांस सरकार ने ने भी नये वेरिएंट को देखते हुए नियम सख्त कर दिए है. वहीं, डेनमार्क ने आंशिक लॉकडाउन लगाते हुए थियेटर, मनोरंजन पार्क समेत संग्रहालय बंद कर दिए हैं.

सभी देश बढ़ाएं स्वास्थ्य सुविधाएं-डब्ल्यूएचओ: कोविड के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए पूरी दुनिया सतर्क है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि ठोस स्वास्थ्य एवं सामाजिक उपायों से ओमिक्रोन को फैलने से रोका जा सकता है. हमें ओमिक्रोन को हल्का मान कर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, बल्कि कोविड से बचाव के सभी उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए.

आइसीयू बिस्तर, ऑक्सीजन की उपलब्धता जरूरी: डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रोन भले ही गंभीर रूप से लोगोें को बीमार नहीं करे, फिर भी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आने से स्वास्थ्य प्रणाली पर बोझ बढ़ेगा. इसलिए आइसीयू बिस्तर, ऑक्सीजन की उपलब्धता समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को सभी स्तरों पर मजबूत करने की जरूरत है.

सुझाव

  • अपनी सुरक्षा कीजिए ताकि दूसरे भी सुरक्षित रहें

  • टीके की खुराक जरूर लें, औरों को भी करें प्रेरित

  • मास्क पहनें, दूरी बनाकर रखें खिड़कियों खोल कर रखें

  • हाथों को रखें साफ , सुरक्षित तरीके से खांसे व छीकें

टीका लेने के बाद भी रहें सतर्क

डब्ल्यूएचओ ने टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में टीके एक महत्वपूर्ण औजार है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि टीका लेने के बाद भी कोविड से बचाव के उपायों का पालन जरूरी है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version