Lebanon: बेरुत भीषण धमाके की इन तस्वीरों में दिखी तबाही, पलक झपकते ही लेबनान की राजधानी वीरान
लेबनान पहले से ही कई मुश्किलों को झेल रहा है लेकिन मंगलवार को तबाही का ऐसा मंजर आया कि सब कुछ मानों मलबे में तब्दील हो गया. लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगवार शाम हुए भयानक विस्फोट के बाद जहां बचाव अभियान में जुटे कर्मी शवों की गिनती और मलबों में जिंदा लोगों की तलाश में जुटे हैं
![Lebanon: बेरुत भीषण धमाके की इन तस्वीरों में दिखी तबाही, पलक झपकते ही लेबनान की राजधानी वीरान 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/eee9ae66-ce41-45ae-8f95-5e2b2ac83804/beirut_6.jpg)