![Photos: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू! 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/67ae7abc-d247-4260-a0b2-e95d4ca1957f/24101_ap10_24_2023_000230a.jpg)
हमास-शासित क्षेत्र में संभावित जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहे इजराइली बलों ने गाजा में दो दिन में दूसरी बार जमीनी हमले किये और शहर के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया. इजराइली सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
![Photos: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू! 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5c0e5742-e3cc-4156-adcf-1e4405cdeb20/24101_ap10_24_2023_000138a.jpg)
इस दौरान अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने भी पूर्वी सीरिया में कुछ स्थानों पर हमले किए. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के कार्यालय पेंटागन ने बताया कि ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) से जुड़े ठिकानों पर शुक्रवार तड़के हवाई हमले किए गए.
![Photos: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू! 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ab7362f8-2f82-4d36-bed0-734e304d2499/24101_ap10_24_2023_000267a.jpg)
ये हवाई हमले क्षेत्र में गत सप्ताह अमेरिकी सैन्य अड्डों और कर्मियों पर किए ड्रोन तथा मिसाइल हमलों के जवाब में किए गए. इन हमलों से गाजा युद्ध को लेकर क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया है.
![Photos: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू! 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2e9b1e6c-0f4d-48c3-94ea-f81615534caf/25101_ap10_25_2023_000032a.jpg)
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमास-शासित गाजा में इजराइली हमलों में 2,900 से अधिक नाबालिगों और 1,500 से अधिक महिलाओं समेत 7,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं.
![Photos: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू! 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0a8d4cf8-cd2e-463a-830e-52f9c1048a17/25101_ap10_25_2023_000261b.jpg)
हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में अप्रत्याशित हमला किया था, जिसके जवाब में इजराइल ने कई विनाशकारी हवाई हमले किए.
![Photos: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू! 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/180b67de-268d-4637-8762-4db7cdbc1494/25101_ap10_25_2023_000359b.jpg)
इजराइल और हमास के बीच पूर्व में हुए सभी चार हमलों में करीब 4,000 लोगों की मौत हुई थी.
![Photos: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू! 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ab4b26ad-d4d2-492f-819a-46186700d3fb/26101_ap10_26_2023_000367a.jpg)
इजराइली सरकार के अनुसार, हमास द्वारा शुरुआत में किए गए हमले के दौरान इजराइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे. हमास ने गाजा में कम से कम 229 लोगों को बंदी बना रखा है.
![Photos: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू! 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c39f573e-b6ad-451d-94ef-1e46f54f3dfe/26101_ap10_26_2023_000204b.jpg)
इस महीने की शुरुआत में दक्षिणी इजराइल में हमास के हमले के बाद गाजा में भीषण घेराबंदी की गई है और वहां भोजन, पानी तथा दवाएं खत्म हो रही हैं.
![Photos: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू! 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9d5e19ff-bf37-4e1b-be43-97bc21e8c128/26101_ap10_26_2023_000205b.jpg)
इजराइली सेना ने बताया कि जमीनी बलों ने पिछले 24 घंटे में गाजा के भीतर हमला कर दर्जनों उग्रवादी ठिकानों को निशाना बनाया. उसने बताया कि इस दौरान विमानों और तोपों से गाजा शहर के बाहरी इलाके शिजैयाह में बमबारी की गई.
![Photos: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू! 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d6936c37-3776-486f-9e5c-cca041ea5911/26101_ap10_26_2023_000434b.jpg)
सेना ने बताया कि सैन्यकर्मी हमलों को अंजाम देने के बाद इलाके से बिना किसी नुकसान के बाहर आ गए.
![Photos: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू! 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/aa1cb7d4-fbcf-482a-a575-01087d7de6f9/27101_ap10_27_2023_000010b.jpg)
इससे पहले सेना ने गुरुवार को बताया था कि जमीनी हमलों के दौरान सैनिकों ने हमास के लड़ाकों, ठिकानों और टैंक विध्वंसक मिसाइल स्थलों पर हमले किए.
![Photos: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू! 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/038c756d-11cb-4fe8-aad6-d7df5d4f90c8/27101_ap10_27_2023_000006b.jpg)
इजराइली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा कि हमलों ने ‘दुश्मन को बेनकाब’ किया और इस दौरान उग्रवादियों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि इन हमलों का उद्देश्य ‘युद्ध के अगले चरण के लिए जमीन तैयार करना’ है.