PHOTOS: गाजा में जमीन कांपी, हमास के आतंकियों की खैर नहीं! बोले बेंजामिन नेतन्याहू- सेना पीछे नहीं हटेगी
गाजा के लोग उस वक्त अचानक दशहत में आ गए, जब मैसेजिंग ऐप अचानक बंद होने के कारण परिवारों के साथ उनका संपर्क कट गया और कॉल आने बंद हो गए. जानें इजराइल-हमास युद्ध का ताजा हाल और देखें भयावह तस्वीरें
![PHOTOS: गाजा में जमीन कांपी, हमास के आतंकियों की खैर नहीं! बोले बेंजामिन नेतन्याहू- सेना पीछे नहीं हटेगी 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5103a334-6bbb-4e6c-9a62-7caef7d595e7/28101_ap10_28_2023_000232b.jpg)
इजराइल और हमास का युद्ध रविवार को यानी आज 23वें दिन में प्रवेश कर गया है. इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) और वायुसेना ने गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इजराइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और कम्युनिकेशन के लगभग सभी माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इनका आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है.
बीते तीन हफ्ते से इजराइल और हमास एक-दूसरे पर जानी दुश्मन की तरह हमला कर रहे हैं. इस युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा 9000 को पार कर चुका है. ऐसे में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि इस युद्ध का दूसरा चरण शुरू हो गया है. यह चरण यकीनन लंबा और मुश्किलों भरा होने की आशंका है लेकिन हमारी सेना पीछे नहीं हटेगी. यह तो सिर्फ शुरुआत है.
इधर युद्ध को लेकर इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट का ताजा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि गाजा में जमीन कांप गई है. यह जंग एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है. वहीं इजराइल की सेना ने कहा कि वह क्षेत्र में जमीनी अभियान को और तेज कर रही है. सेना के इस ऐलान के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि इजराइल गाजा पर संपूर्ण आक्रमण के नजदीक पहुंच रही है. उसने गाजा में हमास आतंकियों का पूरी तरह से सफाया करने की ठान ली है.
इस बीच इजराइली सेना की ओर से कुछ तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में गाजा के खुले इलाकों में टैंक की टुकड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए दिख रही है. इससे इस बात को बल मिला है कि सेना सीमा के नजदीक हैं. सेना ने कहा कि युद्धक विमानों ने हमास की दर्जनों सुरंगों और भूमिगत बंकरों पर बमबारी की जिससे आतंकियों को खासा नुकसान पहुंचा है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार लभगग 1700 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
Also Read: Israel Hamas Conflict: इजराइल ने ‘पैराग्लाइडर कमांडर’को किया ढेर, गाजा पर ताबड़तोड़ हमला, जानें युद्ध का हालइजराइल के हवाई हमलों से गाजा के लोग दहशत में हैं. हमलों के कारण हुए विस्फोट से गाजा सिटी के आसमान में लगतार चमक दिखाई देती रही. फिलिस्तीन के टेलीकॉम प्रदाता ‘पालटेल’ की ओर से कहा गया है कि इजराइल की ओर से जारी बमबारी के कारण इंटरनेट, सेल्युलर और लैंडलाइन सेवाएं ‘पूर्ण रूप से बाधित’ हो चुकीं हैं.