Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में आज लगातार दूसरे दिन भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. यहां आज दोपहर करीब 3 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 रिक्टर दर्ज की गयी है. इससे पहले कल भी यहां भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. कल आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 दर्ज की गयी थी. फिलहाल भूकंप की वजह से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है.