28.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 03:30 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Cyber Attack: कनाडाई आर्मी की वेबसाइट हैक, भारत पर फिर लगे आरोप; जानें लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

Indian Cyber Force Hack Canadian Army Website - 'द टेलीग्राफ' अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक हैकर ग्रुप 'इंडियन साइबर फोर्स' ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, भारत की तरफ से इस रिपोर्ट को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Indian Cyber Force Hack Canadian Army Website : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक और राजनीतिक तनाव को बढ़ाने वाली एक और घटना घट गई है. दरअसल, कनाडाई सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर साइबर हमला हुआ है. बुधवार को हुए इस साइबर हमले में कनाडा की सेना की वेबसाइट कुछ समय के लिए डाउन हो गई थी. हालांकि, थोड़ी ही देर के बाद इसके अंदर आये बग को फिक्स कर दिया गया और वेबसाइट दोबारा लाइव हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साइबर हमले का आरोप भी भारत पर लगाया जा रहा है. ‘द टेलीग्राफ’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक हैकर ग्रुप ‘इंडियन साइबर फोर्स’ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, भारत की तरफ से इस रिपोर्ट को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

हैकर्स ग्रुप ने सोशल मीडिया हैंडल पर दी जानकारी

India Cyber Force ने बुधवार को कनाडाई आर्म्ड फोर्सेज की ऑफिशियल वेबसाइट टेंपररी डाउन कर दी. इसके बाद उसने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट अपलोड किया, जिसमें कहा गया कि कनाडाई एयरफोर्स की वेबसाइट अब डाउन हो चुकी है. हैकर्स ग्रुप ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें वेबसाइट पर एरर मैसेज दिखाई दे रहा था. ‘द ग्लोब एंड मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बावजूद कुछ डेस्कटॉप यूजर्स वेबसाइट को ऐक्सेस कर पा रहे थे, लेकिन मोबाइल पर यह वेबसाइट ओपन होने में एरर दिखा रही थी. ‘द ग्लोब एंड मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार कुछ डेस्कटॉप और मोबाइल फोन यूजर्स साइट पर नहीं पहुंच पा रहे थे. आपको बताते चलें कि प्रभावित साइट कनाडा सरकार और राष्ट्रीय रक्षा विभाग की सार्वजनिक वेबसाइटों और आंतरिक नेटवर्क से अलग है.

Also Read: Google के हैप्पी बर्थडे पर दिल्ली पुलिस ने सर्च इंजन से पूछ डाले ये मजेदार सवाल, देखें कितने जवाब जानते हैं आप

कनाडा को भारत का विरोध नहीं करने की दी थी धमकी

कनाडाई फोर्स, जिसमें नौसेना, विशेष कमांड समूह, वायु और अंतरिक्ष संचालन समेत कनाडा में सभी सैन्य अभियान शामिल हैं, इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय साइबर फोर्स ने 21 सितंबर को कनाडा को धमकी दी थी. कहा था कि सोशल मीडिया के माध्यम से कनाडाई साइबरस्पेस पर अपने हमलों की शक्ति को महसूस करने के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी. इंडियन साइबर फोर्स ग्रुप ने सोशल मीडिया के जरिये जारी चेतावनी में उन्हें ताकत का कमाल देखने के लिए तैयार रहने का कहा गया था. इसका परिणाम तीन दिन के अंदर सामने आने का दावा किया गया था. इसके बाद 22 सितंबर को ग्रुप ने कनाडाई सरकार द्वारा भारत के खिलाफ आरोप लगाने और एंटी-इंडिया पॉलीटिक्स का जवाब मिलने की चेतावनी दी थी. कनाडाई फोर्स, जिसमें नौसेना, विशेष कमांड समूह, वायु और अंतरिक्ष संचालन समेत कनाडा में सभी सैन्य अभियान शामिल हैं, इस मामले की जांच कर रहे हैं.

भारत-कनाडा में चल रहा विवाद

पिछले कुछ दिनों से भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव (India Canada Tension) बढ़ गए हैं. यह साइबर हमला भारत और कनाडा के बीच राजनयिक गतिरोध के बीच हुआ है, जब कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले हफ्ते खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के मामले में संलिप्तता को लेकर भारत पर आरोप लगाये थे. भारत ने कड़े बयान के साथ आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें बेतुका बताया था. दोनों देशों के बीच तनाव इतना बढ़ गया है कि भारत सरकार ने कनाडाई नागरिकों की भारत में एंट्री बंद कर दी है. भारत ने कनाडा में अपनी वीजा सेवा को निलंबित कर दिया है. कनाडा में कुछ महीनों पहले खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी. इस मामले को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इसमें भारत सरकार के एजेंट का हाथ है. हालांकि, भारत सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. दोनों देशों के बीच ऐसे माहौल के बीच कनाडा में सबसे बड़ा संकट सिख समुदाय को लेकर मंडरा रहा है.

Also Read: Google ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया Earthquake Alert System, जानें कैसे करता है काम

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें