पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में ब्लास्ट की खबर है. बता दें कि यह धमाका परमाणु प्लांट के पास ही हुआ है. यह प्लांट पाकिस्तान का सबसे बड़ा परमाणु प्लांट है. शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आ रही है कि पाकिस्तान का यह परमाणु प्लांट टीटीपी के निशाने पर था.

हालांकि, अभी तक इस घटना का कारण नहीं पता चल पाया है. कहा जा रहा है कि इसमें TTP का हाथ हो सकता है. जानकारी हो कि साल 2012 में तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने इस परमाणु ठिकाने को उड़ा देने की धमकी दी थी. ऐसे में इस हमले को उस धमकी से जोड़ा जा रहा है. जानकारी हो कि इसी धमकी के बाद से इस परमाणु ठिकाना की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. बता दें कि पाकिस्तान के डेरा गाजी में ही यूरेनियम रखने का भंडार भी बना रखा है. डेरा गाजी खान में बना परमाणु केंद्र पाकिस्‍तान का सबसे बड़ा है.

अपडेट जारी है…