Bangladesh Hindu Protest Video : बांग्लादेश की राजधानी ढाका और उत्तर-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव में हिंदू समुदाय अपनी रक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. शनिवार को लगातार दूसरे दिन अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के हजारों सदस्यों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं. हिंदू समुदाय ने देश भर में मंदिरों, उनके घरों और व्यवसायों पर हमलों के बीच सुरक्षा की मांग की. वे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने में तेजी लाने की मांग करते हुए सड़क पर उतरे थे. प्रदर्शनकारी अल्पसंख्यकों के लिए 10 प्रतिशत संसदीय सीट, अल्पसंख्यक संरक्षण कानून लागू करने आदि की मांग कर रहे थे. हिंदू प्रदर्शनकारियों की रैली से मध्य ढाका के शाहबाग में तीन घंटे से अधिक समय तक यातायात प्रभावित होता नजर आया. देखें ये वायरल वीडियो…
Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 @VoiceofHindu71 ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
![Bangladesh Hindu Protest Video: हिंदुओं का अबतक का सबसे बड़ा प्रदर्शन 1 10081 Pti08 10 2024 000462B 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/10081-pti08_10_2024_000462b-1-695x1024.jpg)